×

Apple iPhone 16 और iPhone SE की डिटेल्स लीक, जानें कीमत

Apple iPhone 16 And iPhone SE Price: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Published on: 22 Aug 2024 6:20 PM IST
Apple iPhone 16 And iPhone SE
X

Apple iPhone 16 And iPhone SE

Apple iPhone 16 And iPhone SE Price: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 और iphone SE को लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सभी फोन्स के फीचर्स काफी तगड़े होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple iPhone 16 And iPhone SE के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Apple iPhone 16 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Apple iPhone 16 Features, Launch Date And Price):

Apple iPhone 16 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Apple iPhone 16 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। Iphone 16 Series और iphone SE के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के डिटेल्स लीक हो गई है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के इवेंट का नाम Ready Set Capture होगा, जो 10 सितंबर को रात 10.30 बजे से शुरू हो सकता है।

हालांकि, ऐपल की ओर से अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लीक हुई पोस्टर में ऐपल का लोगो गोल्ड कलर में नजर आ रहा है। ऐसे में ये कयास है कि, ये iPhone के नए कलर ऑप्शन डेजर्ट टाइटेनियम हो सकता है। इसके अलावा नए iPhone मॉडल्स को कंपनी iOS 18 के साथ लॉन्च करने वाली है।


iPhone 16 Pro के साथ ही iPhone SE की डिटेल्स भी लीक हो चुकी है। इसकी जानकारी Weibo पर शेयर की गई हैं। लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो, iPhone SE में कंपनी 6.1-inch का डिस्प्ले दे सकती है, जो iPhone 14 जैसे नॉच के साथ आ सकता है।

इस नॉच में Face ID सेटअप मिलने की उम्मीद जताई गई है। iPhone 16 को कंपनी A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। ये डिवाइस कैप्चर बटन के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 48MP का कैमरा सेंसर मिल सकता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। वहीं फ्रंट कैमरा में कोई अंतर नहीं होने वाला है। ये फोन सिर्फ एक्स्ट्रा बटन और नए कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। इस फोन की कीमत लगभग 50 हजार रुपए होने वाली है।

smart phones,phones,iphone,best phone,best phones 2024,small phones,best phones,best small phones,best small phone,best phone 2024,best budget phone,best budget phone 2024,smallest phone,phone repair,top phones,new phones,phones 2025,cool phones,fastest phone

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story