×

Apple iPhone 16: आईफोन 16 की लीक हुई खूबियां, इस फोन में अत्यधिक रैम और फास्ट वाई-फाई की मिलेगी सुविधा

Apple iPhone 16: अपकमिंग मॉडल आईफोन 16 में शामिल फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 और 16 प्लस में X70 मॉडेम मिलता है। जुड़े आईफोन 15 सीरीज में भी शामिल किया गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 17 Jan 2024 10:30 AM IST (Updated on: 17 Jan 2024 10:30 AM IST)
Apple iPhone 16: आईफोन 16 की लीक हुई खूबियां, इस फोन में अत्यधिक  रैम और फास्ट वाई-फाई की मिलेगी सुविधा
X

iPhone 16: एप्पल कम्पनी के हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 15 मॉडल की बात करें तो इस फोन की हुई दमदार डिमांड ने कम्पनी को तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका दिया है। इस सफलता के बाद अब टेक दिग्गज ऐपल हर साल की तरह इस साल आईफोन सीरीज के नेक्स्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं।

जिसके अनुसार इस मॉडल में मौजूदा मॉडल आई फोन 15 में मौजूद 6GB रैम की जगह 8GB रैम को शामिल की जाएगी।

दो वेरिएंट में पेश होने वाले आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस A18 प्रोसेसर से लैस होगा। इस बात आईफोन 16 के बेस मॉडल में दमदार प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा।आइए जानते हैं अपकमिंग मॉडल आईफोन 16 से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

अपकमिंग मॉडल आईफोन 16 फीचर्स

अपकमिंग मॉडल आईफोन 16 में शामिल फीचर्स की बात करें तो आईफोन 16 और 16 प्लस में X70 मॉडेम मिलता है। जुड़े आईफोन 15 सीरीज में भी शामिल किया गया है। आईफोन X70 बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम साबित होता है।

एनालिस्ट जेफ पू के अनुसार, 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में A18 प्रो चिप मिलेगी। इसके अलावा इनमें क्वालकॉम का X75 मॉडेम होगा। यानी इन फोन में अब तक की सबसे बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

आईफोन 16 कैमरा सेटअप

आईफोन 16 में कैमरा सेटअप में शामिल खूबियों की बात करें तो नई सीरीज के बेस मॉडल में वाई-फाई 6E को भी शामिल किया जा सकता है। इस खूबी के शामिल होने के बाद वाई-फाई कनेक्टिविटी बेहतर और तेज होती है।जेफ पू ने बताया कि आईफोन 16 प्रो में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। इस फोन में रेजॉल्यूशन 12MP से बढ़ाकर 48MP किया गया है। इस बात की भी उम्मीद है कि इसमें स्पेटियल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी शामिल किया जा सकता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story