×

Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। iPhone 16 को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 30 Dec 2024 9:01 AM IST
Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max (credit: Social Media)
X

Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max (credit: Social Media)

Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। iPhone 16 को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था। इस फोन तुलना फीचर्स के मामले में Apple iPhone XS Max से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple iPhone XS Max vs iphone 16 pro Max दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Apple iPhone XS Max के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Apple iPhone XS Max Features, Specifications, Price And Review):

Display: iPhone XS Max में यूजर को 6.5 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले के अलावा डेप्थ कंट्रोल, स्मार्ट एचडीआर, पोट्रेट मोड फीचर्स मिलते हैं।

Camera: iPhone XS Max के कैमरे इसमें 12MP + 12MP का ड्यूल रियर कैमरा के साथ इस फोन में फ्रंट कैमरा 7MP मिलता है। इस फोन में यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए Face ID फीचर दिया गया है।

Chipset: ये फोन A12 Bionic चिपसेट पर चलता है और इसे iOS 12 पर पेश किया गया है।

Price: iphone XS Max को कंपनी109900 रुपए में लॉन्च किया था लेकिन बाद में डिस्काउंट ऑफर के बाद इस फोन की कीमत 66,900 रुपए हो गई।


iphone 16 pro Max के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (iphone 16 pro Max Features, Specifications, Price And Review):

Display: iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले के साथ 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन gen AI फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में नया 'कैमरा कंट्रोल' बटन प्रो मॉडल दिया गया है।

Camera: iPhone 16 Pro Max में 48 MP का मेन कैमरा के साथ 48 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 MP का फ्रंट लेंस मिलता है।

Battery: आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी दी गई है।

Price: iPhone 16 Pro Max के 256GB की कीमत 1,44,900 रुपए है। इसके 512GB की कीमत 1,64,900 रुपए और इस फोन के 1TB की कीमत 1,84,900 रुपए है।

Chipset: आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। A18 Pro में 16 कोर CPU मिलता है, जबकि नया GPU गेम में 2x फास्ट रे ट्रेसिंग भी दिया गया है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story