×

Apple MacBook Air M3 पर बंपर छूट, बेहद सस्ता हुआ ये मैकबुक

Apple MacBook Air M3 Price: अगर आप नया लैपटाप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एप्पल अपने तगड़े फीचर्स वाले लैपटॉप पर बंपर छूट दे रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Aug 2024 9:30 AM IST (Updated on: 19 Aug 2024 9:31 AM IST)
Apple MacBook Air M3
X

Apple MacBook Air M3

Apple MacBook Air M3 Price: अगर आप नया लैपटाप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। एप्पल अपने तगड़े फीचर्स वाले लैपटॉप पर बंपर छूट दे रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप एप्पल के लैपटॉप को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। बता दें कि, कंपनी ने Apple MacBook Air M3 की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस लैपटॉप के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple MacBook Air M3 पर मिलने वाले बंपर छूट के साथ इस लैपटॉप के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Apple MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर छूट (Apple MacBook Air M3 Big Offers And Discounts):

Apple MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर छूट (Apple MacBook Air M3 Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस लैपटॉप पर बंपर छूट और डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी इस लैपटॉप पर 21 हजार रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। यूजर्स इस लैपटॉप को Amazon या फिर Vijay Sales से खरीद सकते हैं।

Apple MacBook Air M3 को Vijay Sales से 8GB RAM + 256GB SSD वेरिएंट वाले लैपटॉप को 1,03,490 रुपए में खरीदा जा सकता है। Apple ने इस लैपटॉप को 1,14,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। इस पर 11,410 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस लैपटॉप पर 10 हजार रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट ICICI Bank और SBI कार्ड पर मिलता है। जिसके बाद Apple MacBook Air M3 को 93,490 रुपए में खरीद सकते हैं। इस पर 21,410 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये लैपटॉप 1,04,900 रुपए की कीमत में उपल्ब्ध है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 5,250 रुपए का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड द्वारा मिल रहा है। जिसके बाद MacBook Air M3 को 99,650 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक कार्ड पर ये डिस्काउंट 24 महीनों की EMI पर उपल्ब्ध है। इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे हैं।


Apple MacBook Air M3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Apple MacBook Air M3 Features, Review And Price):

Apple MacBook Air M3 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Apple MacBook Air M3 Features, Review And Price) की बात करें तो ये लैपटॉप कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। ये लैपटॉप एक 13.6-inch Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन है। इस लैपटॉप में यूजर्स के लिए 15.3-inch Liquid Retina डिस्प्ले है, जो 2880×1864 रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा।

Apple MacBook Air M3 में Apple M3 chip का इस्तेमाल हुआ है, जो 8-core CPU और 8-core / 10-core GPU को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में 8GB/16GB/24GB मेमोरी मिलती है। इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो ये 256GB/512GB/1TB/2TB स्टोरेज में आता है। इस लैपटॉप में macOS Sonoma सॉफ्टवेयर मिलेगा। कंपनी का ये दावा है कि ये लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story