TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

iPhone 15 Series Offer: आईफोन 15 सीरीज खरीदने का आगया है सही मौका, मिलेगी 6,000 रुपये तक की छूट

iPhone 15 Series Offer: iPhone 15 सीरीज़ परसेंट में देश भर में विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 21 Sept 2023 6:45 AM IST (Updated on: 21 Sept 2023 6:45 AM IST)
IPhone 15 Series Offer
X

IPhone 15 Series Offer(photo-social media) 

IPhone 15 Series Offer: iPhone 15 सीरीज़ परसेंट में देश भर में विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसके बीच, Apple India अपने iPhone 15 सीरीज, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone SE पर तत्काल बचत की पेशकश कर रहा है। यही ऑफर नई लॉन्च हुई ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9, ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 और मौजूदा ऐप्पल वॉच एसई पर भी लागू है। ये ऑफर आधिकारिक ऐप्पल इंडिया वेबसाइट और दिल्ली और मुंबई में ऐप्पल स्टोर्स पर मान्य हैं। चलिए आईफोन 15 सीरीज और अन्य आईफोन पर मिल रहे डिस्काउंट पर नजर हैं।

एप्पल आईफोन 15 सीरीज के ऑफर

आपको बता दें कि Apple ने भारत में अपने पूरे iPhone और Apple Watch लाइनअप को खरीदने पर 6,000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट देने वाला है। साथ ही ये ऑफर सिर्फ उन यूजर्स को दिया जाएगा जो HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं। HDFC बैंक कार्ड पर इन ऑफर्स के अलावा आप 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ पा सकते हैं। आईफोन SE पर 2000 रुपये की छूट मिल सकती है। अगर ऑफर्स की बात करें तो आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6000 रुपये, आईफोन 15 और 15 प्लस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ 15 सीरीज पर ही नहीं आपको आईफोन 14 और 14 प्लस पर भी 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और आईफोन 13 पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक कार्ड के माध्यम से ऐप्पल इंडिया वेबसाइट पर उपरोक्त प्रोडक्ट में से कोई भी खरीदने वाले ग्राहक 6,000 रुपये तक की तत्काल छूट के पात्र हैं। iPhone 15 सीरीज फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 22 सितंबर यानी इस शुक्रवार से स्टोर्स में आ जाएगी।

जाने अन्य जानकारी

iPhones और Apple Watch के अलावा, कंपनी iPad Pro 12.9-इंच, iPad Pro 11-इंच, iPad Air, iPad 10वीं/9वीं जनरेशन और iPad Mini पर भी 4,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मैकबुक एयर एम2 चिप, मैकबुक प्रो 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच, मैक स्टूडियो, मैकबुक एयर एम1 चिप, आईमैक 24-इंच और मैक मिनी पर 8,000 रुपये तक की छूट है। कंपनी 3 और 6 महीने के प्लान पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रही है। ग्राहकों को नए ऐप्पल डिवाइस के लिए अपने मौजूदा फोन के ट्रेड-इन के लिए तत्काल क्रेडिट प्राप्त होगा। कंपनी लचीली डिलीवरी और पिकअप विकल्प भी दे रही है और इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर देते समय चुना जा सकता है।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story