×

Asus ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले दो धांसू Laptops, जानें Review

Asus New Laptops: ASUS ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दो नए लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारे हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Sept 2024 6:17 PM IST
Vivobook S 15 OLED, ASUS ProArt PZ13
X

Vivobook S 15 OLED, ASUS ProArt PZ13 

Asus New Laptops: ASUS ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दो नए लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारे हैं। इन दोनों ही Laptops में AI फीचर्स के अलावा क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी ने ASUS ProArt PZ13 और Asus Vivobook S 15 OLED नाम से लैपटॉप को पेश किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Asus के इन दोनों लैपटॉप के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

ASUS ProArt PZ13 और Asus Vivobook S 15 OLED के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (ASUS ProArt PZ13 And Asus Vivobook S 15 OLED Features, Review And Price):

ASUS ProArt PZ13 और Asus Vivobook S 15 OLED के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (ASUS ProArt PZ13 And Asus Vivobook S 15 OLED Features, Review And Price) की बात करें तो इन दोनों ही लैपटॉप के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Asus के इन लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। ASUS ProArt PZ13 और Asus Vivobook S 15 OLED लैपटॉप बेहतर एफिशिएंसी के साथ अच्छा परफॉर्मेंस देने का दावा भी करते हैं। ये दोनों ही लेटेस्ट लैपटॉप AI फीचर्स से लैस हैं।

ProArt PZ13 के फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस लैपटॉप में 13.3 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 2880×1800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर और ग्राफिक्स के तौर पर इस लैपटॉप में क्वालकॉम का नवीनतम X-Plus ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB NVMe M.2 SSD स्टोरेज मिलती है। बैटरी के लिए इस लैपटॉप में 70Wh 3-सेल ली-ऑन बैटरी के साथ 67W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।


Vivobook S 15 OLED के फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस लैपटॉप में 15.6 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 3K (2880 x 1620p) रिज़ॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स HDR ब्राइटनेस मिलता है। प्रोसेसर और ग्राफिक्स की बात करें तो इस लैपटॉप में दो अलग-अलग प्रोसेसर वेरिएंट्स, स्नैपड्रैगन X एलीट और नए X प्लस उपलब्ध हैं। रैम और स्टोरेज के लिए इस लैपटॉप में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में 70Wh 3-सेल Li-on बैटरी मिलती है। जो 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Bluetooth v5.4 और Wi-Fi 7 की सुविधा के अलावा 2 USB 4 Type-C पोर्ट, 2 USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक माइक्रो SD कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक दिया गया है।

Asus के Vivobook S 15 OLED की कीमत 1,04,990 रुपए है। इस लैपटॉप को Asus के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑथराइज्ड स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। बता दें कि, ProArt PZ13 की कीमत 1,39,990 रुपए है। ASUS के इस लैपटॉप को आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ASUS ROG स्टोर से खरीद सकते हैं। ये दोनों ही लैपटॉप को अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story