×

Asus Zenfone 11 Ultra Review: लॉन्च हुआ लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कैसा है फोन का Review

Asus Zenfone 11 Ultra Review: Asus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ उतारा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 March 2024 5:25 AM GMT (Updated on: 18 March 2024 5:25 AM GMT)
Asus Zenfone 11 Ultra Review: लॉन्च हुआ लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कैसा है फोन का Review
X

Asus Zenfone 11 Ultra Review: अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं या आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल Asus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ उतारा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने का खुलासा नहीं किया है। इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन को भारतीय बाजारों में भी जल्द उतारा जाएगा।

Asus Zenfone 11 Ultra पिछले मॉडल Asus Zenfone 10 से काफी अलग है। हालांकि, Asus Zenfone 11 Ultra को खरीदने से पहले इसका रिव्यू जान लेना अच्छा रहेगा। तो आइए जानते हैं Asus Zenfone 11 Ultra का रिव्यू और फीचर्स:

Asus Zenfone 11 Ultra का रिव्यू और फीचर्स (Asus Zenfone 11 Ultra Review And Features):

Asus Zenfone 11 Ultra के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो Asus Zenfone 11 Ultra में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ मार्केट में उतरा है। इसके अलावा ये फोन Asus ROG Phone 8 के जैसे फीचर्स देता है। स्मार्टफोन में फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है।


Asus Zenfone 11 Ultra में 16GB तक रैम है और इसमें 5,500 एमएएच की बैटरी है। इस फोन को कंपनी द्वारा इटरनल ब्लैक, मिस्टी ग्रे, स्काईलाइन ब्लू और डेजर्ट सैंड रंगों में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB और 512GB के साथ उपलब्ध है। वहीं फ्लैगशिप आसुस स्मार्टफोन में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। बता दें कि, डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है।

Asus Zenfone 11 Ultra की कीमत (Asus Zenfone 11 Ultra Price):

Asus Zenfone 11 Ultra की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 999 यूरो (भारतीय रुपए में 90,550 रुपए) है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी भारत में Asus Zenfone 11 Ultra को कब लॉन्च करती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story