TRENDING TAGS :
Asus Zenfone 11 Ultra: कमाल के फीचर्स से लैस स्मार्टफोन, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, सामने आईं जानकारियां
Asus Zenfone 11 Ultra Price: आइए जानते हैं आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...
Asus Zenfone 11 Ultra Price: ताइवानी कम्पनी आसुस ने पिछले साल आसुस जेनफोन 10 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब ये कम्पनी जल्द ही अपने एक और स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकती है। आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा हाल ही में मॉडल नंबर ASUS_AI2401_H के साथ बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच की लिस्ट में देखा गया है। जिसके उपरांत इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां निकल कर सामने आईं हैं। हालांकि आसुस कंपनी द्वारा अभी तक अपने अगामी मॉडल से जुड़ी जानकारियों को लेकर किसी भी तरह की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि गीकबेंच की लिस्ट में देखा गया फोन आसुस जेनफोन 11 हैंडसेट के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
ASUS दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनियों में से एक है। इस ताइवानी मल्टीनेशनल कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की स्थापना 1989 में ताइवान में की गई थी। ASUS के प्रोडक्ट की बात करें तो ये डेस्कटॉप, पीसी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और हाइब्रिड डिवाइस का बड़े स्तर पर निर्माण करती है। भारत में इस कम्पनी के प्रोडक्ट की बिक्री नहीं की जाती है। दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद आसुस को अब भारत में 'ज़ेनफोन' या 'ज़ेन' ट्रेडमार्क के तहत कोई भी उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं है। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकेयर नेटवर्क ने 'ज़ेन' ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए आसुस के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन ने 2,226 का स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में इसने 6,949 स्कोर दर्ज किया।
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा कैमरा सेटअप
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा में शामिल कैमेरा सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे में 32MP का RGBW सेंसर मिलने की संभावना है। वहीं इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद मिल सकता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो कैमरा को शामिल किया जा सकता है।
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा बैटरी फीचर्स
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा में शामिल बैटरी की खूबियों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की संभावना की जा रही है। ये बैटरी लॉन्ग टाइम स्टेबलिटी और फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों से लैस हो सकती है। बाकी जानकारियां इस फोन के लांच के साथ ही बाहर आएंगी।
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा रैम
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा में मिलने वाली रैम की खूबियों की बात करें तो ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। जिसे 16GB तक रैम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। यह स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा। आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED LTPO स्क्रीन 2,400x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल साबित होगी।
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा कीमत
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो अभी तक कम्पनी द्वारा इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है कि पहले से मार्केट में बिक्री किए जा रहे आसुस जेनफोन 10 की कीमतों की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो यानी करीब 71,400 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 849 यूरो यानी करीब 75,900 रुपये है। फोन के 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 929 यूरो यानी करीब 83,000 रुपये है। यानी आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा की कीमतें आसुस जेनफोन 10 से ज्यादा होने की उम्मीद है।