TRENDING TAGS :
Auto News: 15 मार्च को नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड, जानें इसकी खासियत
Auto News: युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), 'रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411' को मंगलवार यानि 15 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च (new royal enfield launch) करने जा रही है।
New Delhi: लंबी बाइक राइड (Bike Rides) के लिए युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कल बाजार में धमाका करने जा रही है। मंगलवार यानि 15 मार्च को यह दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी एक नई मोटरसाइकलि भारतीय बाजार में लॉन्च (new royal enfield launch) करने जा रही है।
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scrum 411) रखा है। रॉयल एनफील्ड के इस बहुप्रतिक्षित मॉडल को लेकर बाजार में तमाम तरह की बातें चल रही है। इसकी अनुमानित कीमत 1.75 लाख रूपये बतायी जा रही है। इसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल हिमालयन एडीवी का हल्का वर्जन भी माना जा रहा है।
पहले ही होना था लॉन्च
दरअसल, रॉयल एनफील्ड अपने इस मॉडल को पहले ही लॉन्च करने वाली थी। लेकिन कोरोना (Coronavirus) के कारण लॉन्चिंग डेट आगे खिसका दिया गया। इसे इसी साल फरवरी में लॉन्च होना था। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को लेकर कई लीक जानकारियां बाजार में तैर रही हैं। मीडिया रिपोर्टेस की मानें तो इस बाइक को कई अलग-अलग प्रकार के एक्वीपमेंट के साथ पेश किया जाएगा। हिमालयन बाइक की तुलना में ये अधिक क्रूजिंग फ्रेंडली (cruising friendly) है। इस मॉडल में 19 इंच का स्मॉल व्हील और 17 इंच का रियर व्हील है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में हिमालयन बाइक की तुलना में अलग हैडलेंप यूज किया गया है। इसके अलावा डिजिटल कंसोल सिस्टम भी अलग होगा। दोनों बाइक में अलग लुक औऱ कैरेक्टर है। दरअसल इस साल की शुरूआत में ही रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की फोटो सामने आ चुकी है। इसे संभवतः दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। जिसमें ब्लैक के साथ मरून/येलो और व्हाइट के साथ रेड/ब्लू के हाइलाइट्स शामिल है।
अपकमिंग मॉडल का संभावित इंजन
रॉयल एनफील्ड के इस अपकमिंग मॉडल में 411 सीसी यूनिट्स का इंजन (Engine of 411 cc units) मिल सकता है। जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमे पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यहां ये स्पष्ट कर दें उपरोक्त जानकारियां बाजार में चल रही खबर के आधार पर दी गई है, कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन पर अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।