×

Boom In Automobile Industry 2023: साल 2023 ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए हो रहा लकी साबित, गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री, कंपनियों के हौसले बुलंद

Boom In Automobile Industry 2023: साल 2023 ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए लकी साबित हो रहा है, गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुजुकी से लेकर टू व्हीलर्स कंपनियों के हौसले बुलंदियों पर हैं

Jyotsna Singh
Published on: 7 March 2023 2:35 PM GMT
The year 2023 proves lucky for automobile industry, record sales of vehicles, companies freshly elevated
X

साल 2023 ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए हो रहा लकी साबित, गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री, कंपनियों के हौसले बुलंद: Photo Social Media

Boom In Automobile Industry 2023: करोना काल ने पूरी धरती को अपने चंगुल में जकड़ कर चारो ओर त्राहि त्राहि मचा दी थी, इस महामारी में मानव जीवन के खतरे में पड़ने के साथ ही संपूर्ण उद्योग जगत भी अपनी बदहाली की ओर बढ़ चुका था। जिसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव ऑटोमोबिल सेक्टर पर पड़ा था। लेकिन तीन साल संघर्ष के बाद अब फिर रौनक शुरू हो चुकी है। कहना गलत न होगा की साल 2023 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ा ही मुनाफे से भरा हुआ साबित हो रहा है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ियों की जबरदस्त सेल से बल्ले बल्ले हो गई है वहीं कई ऐसी कंपनियां जो काफी समय से बंद पड़ी थीं उन्होंने स्टार्ट अप के जरिए वापस गाड़ियों की मेन्यू फेक्चरिंग शुरू कर दी है।

अगर आंकड़ों की बात करें तो हर प्रकार के व्हीकल की बंपर डिमांड की वजह से ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त हलचल मची हुई है। यहां थोक बिक्री ने रफ्तार भरते हुए 3.35 लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि गाड़ियों की निर्यात की बात करें तो 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया जबकि एक साल पहले ये 24,021 इकाई था।

हां ये बात जरूर है कि सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। एक साल पहले की तुलना में फरवरी, 2023 में कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख यूनिट के आंकड़े को भी पार कर चुका है। साल के आरंभ के दूसरे माह के आते आते एक बड़े आंकड़े के साथ वाहनों की थोक बिक्री ने रिकॉर्ड दर्ज किया।

आइए जानते हैं इससे जुड़े डिटेल.....

चालू वित्त वर्ष में अबतक कंपनी 15.08 लाख वाहनों की हुई डिलीवरी

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक कंपनी 15.08 लाख वाहनों की डिलीवरी कर चुकी है जो एक साल पहले की समान अवधि के 12.27 लाख वाहनों के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि, उन्होंने ये स्वीकार किया। कि कार लोन पर ब्याज की दरें बढ़ने से नई कारों की मांग पर थोड़ा असर पड़ा है। इसकेअलावा सेमीकंडक्टर की उपलब्धता कम होने से अब भी प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है।

देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 इकाई रही थी।

हुंदै मोटर ने 2023 में भारत से 10,850 वाहनों का किया निर्यात

कंपनी ने कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया है जो की पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है हुंदै मोटर इंडिया की भी घरेलू बाजार में बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 47,001 इकाई हो गई है। फरवरी, 2022 में ये आंकड़ा 44,050 इकाइयों का था।

टाटा महिंद्रा और मारुति की गाड़ियों की बिक्री हुई 30 से 40 हजार यूनिट्स के पार

घरेलू ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा हाल ही में पेश की गई महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी और एक्सयूवी400 को ग्राहकों द्वारा जबरदस्त डिमांड मिल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने घरेलू बाजार में साल 2023 के दूसरे माह के अंत तक 30,358 यात्री वाहनों की डिलीवरी की जो 1 साल पहले के 27,663 इकाई की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेगमेंट के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी की बिक्री में एसयूवी सेगमेंट की हिस्सेदारी काफी खास है और वे लगातार 30,000 एसयूवी की बिक्री कर रही है। ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति का कहना है कि 2023 में अबतक उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन सहित) 43,140 इकाई रही।एक साल पहले समान महीने में ये आंकड़ा 40,181 था।

किआ ने तोड़ा रिकॉर्ड और टोयोटा के बिजनेस में भी आया उछाल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 75 प्रतिशत बढ़कर 15,338 इकाई पर पहुंच गई है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड स्ट्रेटिजिक मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा कि ग्राहकों से मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स के बल पर कंपनी को चौथी तिमाही का जोरदार समापन करने की उम्मीद है। वहीं बात KIYA की करें तो

किआ इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 24,600 इकाई हो गई है । कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि उद्योग जगत की 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की तुलना में किआ का 35.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर का प्रतिभाग है। इस आंकड़े से साफ पता चलता है कि kiya ने ऑटोमोबाइल बाजार में किस तरह एक मजबूत पकड़ बना चुकी है।

टू-व्हीलर्स मार्केट में भारी मांग के साथ आया बदलाव

2023 के आरंभ से ही देखा जा रहा है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में अचानक जबरदस्त उछाल आया है। इस एक बड़े बदलाव के पीछे आखिर क्या वजह ही, ये चर्चा का विषय है। फिलहाल अपनी दमदार मोटरसाइकिल के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 64,436 इकाई हो गई है जो पिछले साल कुल 52,135 इकाई थी।

दोपहिया बाजार में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 1,53,291 वाहनों की बिक्री की जो फरवरी 2022 के 1,12,747 आंकड़े की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है।टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 2,21,402 इकाई हो गई जबकि साल भर पहले उसने 1,73,198 वाहन बेचे थे। हालांकि, कंपनी के स्कूटरों की तुलना में उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story