×

फ्री Wi-Fi का चक्कर हो सकता है खतरनाक, आ सकते हैं हैकर्स के निशाने पर

Avoid public wi-fi use: बिना सोचे समझे फ्री wi-fi का मज़ा ले रहे होते हैं लोग , लेकिन कुछ हैकर्स इसी खोज में रहते हैं और आपका सारा डेटा हैक कर लेते हैं ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 9 Aug 2021 9:53 AM GMT (Updated on: 9 Aug 2021 10:04 AM GMT)
free wifi
X

फ्री WiFi का चक्कर महंगा आ सकते हैं हैकर्स के निशाने पर (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Avoid public wi-fi use: हम सभी ने कई बार जब भी wi-fi यूज़ करने के लिए स्मार्टफोन में wi-fi ऑन किया तब हमे कई सारे कनेक्शन दिखे हैं । इसे हम कई बार बिना सोचे समझे कनेक्ट भी कर लेते हैं । लेकिन क्या ऐसा करना सही हैं? क्या ये आपके फोन में सेव डेटा के लिए सही होगा? कई बार ऐसा करना खतरनाक हो सकता है । आप तो बिना सोचे समझे फ्री wi-fi का मज़ा ले रहे होते हैं, लेकिन कुछ हैकर्स इसी खोज में रहते हैं और आपका सारा डेटा हैक कर लेते हैं । लेकिन आप कुछ उपायों को इस्तेमाल करके हैकिंग से बच सकते हैं और साथ ही फ्री wi-fi भी यूज़ कर सकेंगे ।

फोन को ऐसे करें सिक्योर

-सबसे पहले फोन की सेटिंग (setting) में जाए ।

-कनेक्शन (connection ) पर टैप करें ।

-Wi-fi पर टैप करें, तीन डॉट दिखाई देगा, उसपर टैप करें ।

-इसके बाद सेटिंग पर जाए और एडवांस (Advanced ) आप्शन दिखेगा ।

-एडवांस (Advanced ) पर जाने के बाद बहुत सारे आप्शन दिखेंगे , आपको केवल Detect Suspicious Networks ही सेलेक्ट करना है ।

-जब जब आप wi-fi यूज़ करेंगे, तब तब इसे on करना होगा ।

ऐसा करने से क्या होता है?

इस सेटिंग के बाद जब भी आप पब्लिक wi-fi इस्तेमाल कर रहे होते है, तो सस्पीसियस नेटवर्क खुद ही गायब हो जाता है । लेकिन अगर किसी तरह कनेक्ट हो भी जाता है और कोई हैक करने की कोशिश करता हैं तो आपका wifi खुद बंद हो जाएगा।

पब्लिक wi-fi यूज़ से बचे

पब्लिक wi-fi सभी के लिए open रहता है । ऐसे में आप आसानी से किसी भी हैकर का निशाना बन सकते हैं । हो सके तो पब्लिक wi-fi यूज़ करने से बचे । सबसे ज्यादा सिक्युरिटी ब्रीच की घटनाएं पब्लिक wi-fi से ही होती हैं । ऐसे में आपके फ़ोन को आसानी से हैक किया जा सकता है । डेटा सहित कई इनफार्मेशन चुटकियों में लिए जा सकते हैं । ये भी ध्यान रखे ही कभी भी पब्लिक wi-fi के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें । पब्लिक wi-fi यूज़ करने वाले यूजर के ई-मेल आईडी , पैन कार्ड नंबर , आधार नंबर , पासवर्ड , जैसे डीटेल पहले हैक किए जाते हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story