×

Best 5G Mobile Phones ये हैं मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

Best 5G Mobile Phones: आइए जानते हैं बेस्ट 5G मोबाइल फोन से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

Jyotsna Singh
Published on: 25 Feb 2024 8:39 PM IST
Best 5G Mobile Phones
X

Best 5G Mobile Phones

Best 5G Mobile Phones: मौजूदा समय में बहुत से यूजर्स ऐसे होंगें जो अभी भी 4G स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं मार्केट में 5G कनेक्टिविटी के शामिल होने के बाद 5G स्मार्टफोन की जैसे बाढ़ सी आ गई है। इस समय अगर आप भी अपने 4G फोन से निजात पाना चाहते हैं और 5G स्मार्ट फोन को खरीदने का मूड बना रहें हैं तो 20 हजार की रेंज में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद मिल जाएंगे। जिनकी मार्केट में जमकर डिमांड हो रही है।

OnePlus Nord CE3 Lite 5G स्मार्टफोन

वन प्लस कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में खासा लोकप्रिय ब्रांड के तौर पर अपनी मजबूत जगह बनाने में सफल साबित हुए हैं। 5G कनेक्टिविटी के साथ ही कई खास खूबियों से लैस OnePlus Nord CE3 Lite 5G स्मार्टफोन सबसे अच्छे विकल्पों में शुमार है।

इस फोन में शामिल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में 108MP का मेन कैमरा और अगले हिस्से में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में शानदार लॉन्ग लाइफ परफॉरमेंस देने सक्षम 5000mAh की बैटरी और 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर का लाभ भी मिलता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD स्क्रीन के साथ प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट जैसे खास फीचर्स को शामिल किया गया है।

वन प्लस नोर्ड CE3 Lite 5G स्मार्टफोन कीमत

इस फोन की कीमत में कम्पनी ने हाल ही में 2000 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद OnePlus Nord CE3 Lite 5G स्मार्टफोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट सिर्फ 19,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

मोटरोला G84 5G स्मार्टफोन

Motorola कम्पनी द्वारा हाल ही में पेश किया गया शानदार 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला G84 5G स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो, इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी को शामिल किया गया है। इस फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ ही प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से का मेन कैमरा 50MP का है।

मोटरोला G84 5G स्मार्टफोन कीमत

मोटरोला G84 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला स्मार्टफोन 17,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

रियलमी नारजो 60 5G स्मार्टफोन

5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले अगले स्मार्टफोन का नाम Realme Narzo 60 5G है।

इस फोन की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी शामिल मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले जैसी खूबी के साथ प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट फोन के पिछले हिस्से पर मेन कैमरा 64MP का है।

रियलमी नारजो 60 5G स्मार्टफोन कीमत

रियलमी नारजो 60 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में 16,999 रुपये कीमत पर उपलब्ध है।

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन

5G कनेक्टिविटी से लैस मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री किए जाने वाले स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 13 5G है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी को शामिल किया गया है। Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में

6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में शामिल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पिछले हिस्से का मेन कैमरा 108MP और इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन कीमत

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

सैमसंग गैलक्सी A15 5G स्मार्टफोन

5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम सैमसंग गैलेक्सी A15 5G है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन जैसे फीचर और फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100 चिपसेट का सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध है। इन फोन में शामिल कैमरा सेटअप में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा और फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद मेन कैमरा 50MP का मिलता है।

सैमसंग गैलक्सी A15 5G स्मार्टफोन कीमत

सैमसंग गैलक्सी A15 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM, 128GB वेरिएंट की कीमत ₹ 19,499 है। ये फोन ई कॉमर्स मार्केट में फ्लिपकार्ट और अमेजन पर खास डिस्काउंट ऑफर्स के साथ भी मौजूद है।

Admin 2

Admin 2

Next Story