×

Best Battery Phone Under 25000: ये हैं बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन्स

Best Battery Phones Under 25000: अगर आप 25000 रुपए के अंदर बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 July 2024 1:30 PM IST (Updated on: 16 July 2024 1:30 PM IST)
Best Battery Phone under 25000
X

Best Battery Phone under 25000

Best Battery Phones Under 25000: अगर आप 25000 रुपए के अंदर बेस्ट बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां हर माह अपने तगड़े बैटरी बैकअप फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं 25000 रुपए के अंदर आने वाले बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से:

25000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्ट बैटरी वाले स्मार्टफोन्स (Best Battery Phones Under 25000)

Oppo F25 Pro

Oppo F25 Pro अपने तगड़े बैटरी बैकअप के कारण पॉपुलर है। इस फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर ये फोन पूरे दिन चलती है। ओप्पो F25 प्रो स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.72-इंच FHD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। OPPO F25 Pro की कीमत 23,999 रुपए है, जो इसके 8GB/128GB की है।


Realme 12 Pro+

Realme 12 Pro+ फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है। बैटरी बैकअप के लिहाज से ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर ये पूरा दिन निकाल देती है। रियलमी 12 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme 12 Pro+ में 6.7-इंच FHD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Realme 12 Pro+ की कीमत की बात करें तो इस फोन के बेस वैरियंट 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपए, 8GB/256GB वैरियंट की 31,999 रुपए और टॉप 12GB/256GB वैरियंट के लिए 33,999 रुपए है। इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं, जिसका फायदा उठाकर आप इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Realme 12+

Realme 12+ फोन को काफी पसंद किया जाता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसके कारण ये फोन एक बार चार्ज होने पर यूजर्स पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। Realme 12+ स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.67-इंच FHD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ 16MP सेल्फी कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है। Realme 12+ की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB/128GB की कीमत 20,999 रुपए और 8GB/256GB की कीमत 21,999 रुपए है।

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 में 5,500mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को हैवी यूज करने पर भी ये पूरे दिन चल सकती है। OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7-इंच FHD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। OnePlus Nord CE 4 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपए और 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 26,999 रुपए है। इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर मिलते हैं, जिसका फायदा उठाकर आप इस फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story