×

Best Samsung Smartphones: बेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन 10000 से 15000 के बीच सैमसंग के बेस्ट स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन

Best Samsung Smartphones: 10000 से 15000 के तहत बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन विशाल बैटरी, अच्छे प्रोसेसर और शानदार कैमरा सिस्टम प्रदान करते हैं।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 24 Jan 2023 6:54 AM IST
Best Samsung Smartphones
X

Best Samsung Smartphones(photo-social media)

Best Samsung Smartphones Under 10000 to 15000: 10000 से 15000 के तहत बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन विशाल बैटरी, अच्छे प्रोसेसर और शानदार कैमरा सिस्टम प्रदान करते हैं। हालांकि इस रेंज के तहत बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे अच्छे को खोजने में भ्रमित हो सकते हैं। लेकिन चिंता मत करो! हम आपके लिए सुविधाओं से भरपूर बेस्ट सैमसंग मोबाइल फोन लेकर आए हैं। चलिए नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy F23 5G (6GB RAM + 128GB)


यह फोन Galaxy F22 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy F23 5G में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि स्नैपड्रैगन है। इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। Samsung Galaxy F23 5G की एक और खासियत यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। Samsung Galaxy F23 5G ने कीमत पर भी काफी काम किया है और इसे अगला बजट चैंपियन माना जा रहा है। मात्र Rs 14,999 में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M13 5G


Samsung Galaxy M13 5G की डिजाइन इतनी खास तो नहीं है, जो हाल ही में लॉन्च हुए फोन्स को टक्कर दे.फोन मिडनाइट ब्लू, स्टारडस्ट ब्राउन और एक्वा ग्नीन कलर में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में आपको Wi-Fi, 5G (11 5G बैंड्स) और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा. फोन में हमेशा की तरह 5000mAh बैटरी उपलब्ध है, जिसके साथ 15W की चार्जिंग है. फोन के वजन की बात करें, तो इसका वजन 195 ग्राम है, जो कि काफी लाइटवेटिड है. वैसे तो इसमें सिंगल स्पीकर है लेकिन आवाज अच्छी है. फोन के साथ फास्ट चार्जर तो मिलता है।

Samsung Galaxy A13


सैमसंग का यह फोन 16,699 रुपये में उपलब्ध है। Samsung Galaxy A13 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर यूजर्स फोन में गाने सुनने, मूवी देखने समेत दूसरे काम कर सकते हैं। बात करें कैमरे की तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फोन में 50 MP + 5 MP + 2 MP के तीन सेंसर हैं जिनसे बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं।

Samsung Galaxy M13


Samsung Galaxy M13 4g और 5g दोनों कनेक्टिविटी में आता है। फोन 11 5जी बैंड के साथ आता है। फोन के 4g वेरिएंट की बात करें तो फोन सैमसंग के वन यूआई कोर 4 सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड 12 पर आधारित OS से लैस है। बैटरी फीचर्स की बात करें तो फोन में 6000mAh की बैटरी है और ये 15w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरा फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी, 2MP का अल्ट्रवाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा है। इसमें 6.6 इंच 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसे वॉटरड्रॉप नॉच में डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन के 4g मॉडल के 4g रैम वेरिएंट की कीमत 13999 रूपये हैं।

Samsung Galaxy A04s


सैमसंग गैलेक्सी ए04एस एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 195 grams है और इसकी मोटाई 9.1 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core, 2 GHz, Cortex A55 प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Accelerometer, Virtual Light Sensing, Virtual Proximity Sensing सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।सैमसंग गैलेक्सी ए04एस की भारत में कीमत 12990 है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story