×

Best SUV Cars: ऑटो एक्सपो में SUVs का जलवा, धड़ाके से हो रही बुकिंग, यहां देखें SUVs की लिस्ट

Best SUV Cars: ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी एसयूवी को पेश किया है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 4 Feb 2023 10:27 AM GMT (Updated on: 4 Feb 2023 11:20 AM GMT)
Best SUV Cars: ऑटो एक्सपो में SUVs का जलवा, धड़ाके से हो रही बुकिंग, यहां देखें SUVs की लिस्ट
X

Best SUV Cars (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Best SUV Cars in India: SUVs गाड़ियों का क्रेज आजकल सर चढ़कर बोल रहा है। हालिया वक्त में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना ध्यान SUVs की ओर बढ़ा रही हैं। कम दाम में बड़ी गाड़ी का ख्वाब देखने वालों के लिए इस समय बेहतरीन मौका है, जबकि कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां SUVs को पॉकेट फ्रेंडली बनाकर मार्केट में उतार रहीं है। आइए जानते हैं पूरा डिटेल..

भारतीय बाजार में दिन पर दिन एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी एसयूवी को पेश किया है। चलिए आपको एक- एक करके इन एसयूवी के बारे में खास बातें बताते हैं।

एसयूवी कार की पूरी लिस्ट

फोटो साभार- सोशल मीडिया

जिम्नी 5-डोर एसयूवी (Maruti Jimny 5-door SUV)

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से है। इसकी लंबाई 3,985mm,चौड़ाई 1,645mm, ऊंचाई 1,720mm और व्हीलबेस 2,590mm है। मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आती है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

फोटो साभार- सोशल मीडिया

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)

ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान मारुति सुज़ुकी ने नई फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) को पेश किया है। इसकी बुकिंग चालू हो चुकी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसमें 40 से अधिक कनेक्ट कार फ़ीचर्स है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स (सिर्फ़ ज़ेटा और अल्फ़ा वेरीएंट में), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट व रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, ब्रेक असिस्ट और आइसोफ़िक्स के सुरक्षा फ़ीचर्स मौजूद है।

फोटो साभार- सोशल मीडिया

हुंडई IONIQ 5 (Hyundai IONIQ 5)

हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन अपनी लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। इसकी टक्कर Kia EV6 नई मेड-इन-इंडिया कार से होगी। Hyundai IONIQ 5 की लंबाई 4635 मिमी, चौड़ाई 1890 मिमी, ऊंचाई 1625 मिमी (शार्क-फिन एंटीना के बिना) है और इसमें 3000 मिमी लंबा व्हीलबेस है। हुंडई आईओएनआईक्यू 5 एक फुली-लोडेड वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 44.95 लाख रुपये है।

फोटो साभार- सोशल मीडिया

टाटा सिएरा ईवी (Tata Sierra EV)

टाटा ने अपनी एक शानदार कार सिएरा ईवी पेश करके सबको एक बेहतरीन फीचर्स से लैस एसयूवी गाड़ी की आकर्षित किया है। इसके डिजाइन को काफी दमदार लुक दिया गया है। जो इसे यूनिक बनाता है। टाटा सिएरा ईवी का प्रोडक्शन वर्जन अगले दो साल में तैयार हो सकता है।

फोटो साभार- सोशल मीडिया

टाटा कर्व (Tata CURVV)

टाटा ऑटोमोबिल कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली कॉन्सेप्ट कार कर्व को पेश किया है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश और दमदार है। ये अपमार्केट मिड साइज कूपे एसयूवी है। कॉन्सेप्ट कार Gen2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित है और एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की जबरदस्त रेंज प्रदान करती है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10.50 लाख रुपये है। जिसके अप्रैल 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

फोटो साभार- सोशल मीडिया

टाटा ईवी (Tata EV)

टाटा ने अपनी एसयूवी कार ईवी को काफी शानदार बनाया है। इंटीरियर की बात की जाए तो Harrier EV में दिया गया डैशबोर्ड पुराने मॉडल की तरह ही दिखती है। इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। EV में सेमी-डिजिटल बाइनेकल की जगह 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। Tata Nexon EV Prime के 7 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत Rs. 14.49 लाख से रु. 17.50 लाख रूपये हो सकती है। इसको 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Shreya

Shreya

Next Story