TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pig Butchering Scam: आप जरा सी असावधानी से बन सकते हैं "पिग बुचरिंग स्कैम के शिकार, ऐसे करें अपना बचाव

Pig Butchering Scam Alert: जेरोधा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल कामथ ने 'WTF' पॉडकास्ट में एक साइबर घोटाले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इससे लोगों को इससे सावधान रहने को कहा है। ये स्कैम 'पिग बुचरिंग' के नाम से सामने आया है। आइए इस नए स्कैम के बारे में जानते हैं विस्तार से....

Jyotsna Singh
Published on: 17 Nov 2023 10:15 AM IST (Updated on: 17 Nov 2023 10:15 AM IST)
Beware of Pig Butchering Scam
X

पिग बुचरिंग स्कैम से सावधान: Photo- Social Media

Beware of Pig Butchering Scam: इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से अब पूरी दुनियां इस मकड़जाल की जद में पूरी तरह समा चुकी है। अब रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर बड़े बड़े तकनीकी और औद्योगिक इकाइयां सब के सब पूरी तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल की आदी हो चुकीं हैं। वहीं इंटरनेट का इस्तेमाल अब हैकर्स के हत्थे चढ़ते ही तमाम तरह के स्कैम और फ्रॉड तेज़ी से लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं। इसी क्रम में आज कल एक और नई किस्म का स्कैम देखने को मिल रहा है। जिसको की बेहद खतरनाक माना जा रहा है। जेरोधा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल कामथ ने 'WTF' पॉडकास्ट में एक साइबर घोटाले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इससे लोगों को इससे सावधान रहने को कहा है। ये स्कैम 'पिग बुचरिंग' के नाम से सामने आया है। आइए इस नए स्कैम के बारे में जानते हैं विस्तार से....

क्या कहते हैं जिरोधा के सीईओ

ज़ेरोधा एक तरह का डिस्काउंट ब्रोकर है। ज़ेरोधा का काम कस्टमर्स को कम कीमत पर डीमैट अकाउंट ऑफर करना है। ज़ेरोधा एक इंडियन फाइनेंस कंपनी के तौर पर काम करते हुए इसने पिछले कई सालों से इस फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन से काफी बड़ा अचीवमेंट हासिल किया है। जिससे इनका कस्टमर मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस कम्पनी द्वारा दी जा रहीं सुविधाओं में म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक्स, IPO, बांड्स आदि में ग्राहक अपना पैसा निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा रहें हैं।

वहीं ज़ेरोधा के सीईओ निखिल कामथ ने पिग बुचरिंग स्कैम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिग बुचरिंग का इस्तेमाल हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए खास तौर से किया जाता है। साइबर हैकर इस स्कैम के तहत अपने शिकार को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा कर लोगों के भरोसे को जीत लेते हैं। फिर अपने शिकार का वही हाल करते हैं जैसे हत्या से पहले किसी सूअर का किया जाता है। इस स्कैम के तहत स्कैमर पीड़ित व्यक्ति को ठग कर इसे पाई पाई के लिए मोहताज बना देते हैं।

पिग बुचरिंग स्कैम का क्या होता है ढंग

पिग बुचरिंग की पूरी प्रक्रिया की बात करें तो इसमें पहले स्कैमर यूजर्स का विश्वास हासिल करने के लिए तरह तरह के लुभावने तरीके अपनाते हैं। शिकार के जाल में फंसते ही उन्हें नौकरियों और हाई रिटर्न वाले इंवेस्टमेंट प्लान के लिए पैसे भेजने और पैसे चुराने के लिए प्रेरित करते हैं।"

वहीं इस स्कैम के शिकार व्यक्ति जब नौकरी के लालच में विदेश जॉब करने जाते हैं, तो उन्हें इसी नेटवर्क के लोग बंदी बनाकर और इन लोगों से इसी तरह ठगी करने के लिए मजबूर करते हैं। इन घोटालों के शिकार लोग एक साथ कई अन्य फ्रॉड में भी शिकार बना कर इस्तेमाल किए जाते हैं।

पिग बुचरिंग स्कैम से कैसे बचें?

पिग बुचरिंग स्कैम के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए थोड़ी सावधानी रखकर इससे बचा जा सकता है। जैसे की सबसे पहले साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें या कोई अनजान ऐप डाउनलोड ना करें। आपके मोबाइल पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी मैसेजिंग ऐप में नौकरी का ऑफर मिलने पर संबंधित कंपनी के बारे में ठीक तरह से जरूर पड़ताल करें।अनजान नौकरी का ऑफर देने वाले मैसेज का जवाब ना दें।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story