TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Twitter Free Verification: X यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगा अब Blue Tick

Twitter Free Verification: X यूजर्स को फ्री में Blue Tick मिलेगा। लेकिन इसके लिए कुछ शर्त को पूरा करना होगा। दरअसल ये एक पेड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स को मंथली रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 March 2024 1:38 PM IST
Twitter Free Verification: X यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगा अब Blue Tick
X

Twitter Free Verification: अगर आप X यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Elon Musk ने X यूजर्स के लिए Blue Tick free कर दी है। जिससे यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। अब X यूजर्स को फ्री में Blue Tick मिलेगा। लेकिन इसके लिए कुछ शर्त को पूरा करना होगा। दरअसल ये एक पेड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स को मंथली रुपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अब ये फीचर्स फ्री होगा। बता दें X Premium प्लान की कीमत 650 रुपये मंथली होती है और एनुअल प्लान की कीमत करीब 6800 रुपये है। ऐसे में यूजर्स को अब ये पैसे चार्ज नहीं करने पड़ेंगे।

अब X पर मुफ्त में मिलेगा Blue Tick

बता दें Elon Musk ने X यूजर्स को बड़ी राहत दी है। उन्होंने X पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि, जिन X अकाउंट होल्डर्स के करीब 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, उन्हें प्रीमियम फीचर्स फ्री मिलेंगे। इसके अलावा वहीं जिन अकाउंट होल्डर्स के 5,000 वेरिफाइड सब्सक्राइबर होंगे उन्हें Premium+ फ्री मिलेगा।

दरअसल X Premium और X Premium Plus दो पेड प्लान होते हैं। ऐसे में X Premium की कीमत करीब 650 रुपये मंथली होती है और एनुअल प्लान की कीमत करीब 6800 रुपये का है। इसके अलावा X Premium Plus की कीमत 1300 रुपये मंथली और 13,600 रुपये का एक साल का प्लान है। लेकिन, अब नए शर्तों को पूरा करने पर आप फ्री में ये प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं।


दरअसल X Premium प्लान के कई फायदे हैं। जैसे अगर इस फीचर्स की बात करें तो, इस फीचर का इस्तेमाल करने पर 50% कम विज्ञापन नजर आएंगे। इसके अलावा Edit Post, लॉन्गर पोस्ट, Undo Post और वीडियो के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं, इसमें Blue Tick भी मिलेगा। साथ ही X Premium Plus में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बदले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कोई विज्ञापन नजर ही नहीं आता है। इसके अलावा इसमें कई कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिलते हैं।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story