×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय बाजार में 20 हजार की कम कीमत वाले स्मार्टफोन, जानें यह लिस्ट

Budget Phone 20,000 Range : स्मार्टफोन कंपनियों ने कई मिड रेंज फोन को मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 20, 000 से कम है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 6 July 2021 8:38 AM IST
Moto G 60 में 6.8 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है।
X

Motorola Moto G 60 (फोटो - सोशल मीडिया)

Budget Phone 20,000 Range : भारतीय बाजार (Indian Market) में स्मार्टफोन (Smartphone) कंपनी आए दिन नए स्मार्टफोन को लॉन्च (launch) करती रहती है। यही वजह है कि यूजर्स को अपने बजट (Budget) के अनुसार स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलता है। टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते जमाने में फोन में कई फीचर्स आ रहे हैं जिससे आप कई तरह के कामों को अपने फोन की मदद से ही पूरा कर सकते हैं।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने कई मिड रेंज फोन को मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत 20, 000 से कम में है। मोटोरोला मोटो G 60, रियलमी 8 प्रो, पोको X3 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, सैमसंग गैलेक्सी M 31 s जैसे कई स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं इन डिवाइस के फीचर्स के बारे में।

Motorola Moto G 60

स्मार्टफोन कंपनी मोटो ने G 60 फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। Moto G 60 में 6.8 इंच एलसीडी (LCD) डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसमें 32 मेगाफिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। 6000 mAh की पावर बैटरी दी जा रही है। 6 GB रैम 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। स्नैपड्रैगन 732 G प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 8 Pro

Realme 8 Pro (फोटो - सोशल मीडिया)

रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन को यूजर्स अपनी कम बजट में खरीद सकता है। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 6.40 inch 1080x2400 pixels की HD स्क्रीन दी जा रही है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 720 G प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। पावर बैटरी 4500 mAh के साथ रियर कैमरा 108MP + 8MP + 2MP + 2MP दिया जा रहा है।


Redmi Note 10 Pro Max

Redmi Note 10 Pro Max (फोटो - सोशल मीडिया)

शियोमी कंपनी ने Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया है। यह सीरीज लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। इस फोन में एक शानदार 6.67-इंच का फुल-एचडी+ 120Hz HDR10 सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें एक एम्बेडेड फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC और 128GB स्टोरेज के साथ 8GB तक रैम मिलती है। 5020mAh की बैटरी है और आपको बॉक्स में 33W का चार्जर मिलता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये में दिया जा रहा है।


Infinix Zero 8 i

Infinix Zero 8i एक लंबा स्मार्टफोन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.85-इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जीरो 8आई दो रंगों सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड में दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी में पैक है। Infinix ने MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story