×

50 हजार का लैपटॉप, खरीदें बस 10 हज़ार में, जानें कैसे?

वर्क फ्रॉम होम की वजह से आजकल पर्सनल कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप की मार्केट में भारी मांग है

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Roshni Khan
Published on: 23 April 2021 9:00 AM IST
there is a huge demand in the market of personal computers to laptops today
X

लैपटॉप (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से सबको परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का काम की वजह से निकलना भी बंद हो गया हैक्योंकि सभी कंपनियां अपने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रखी है। वर्क फ्रॉम होम की वजह से आजकल पर्सनल कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप की मार्केट में भारी मांग है, तो हम आपको बताते हैं कम दाम में आपको अच्छा लैपटॉप कहाँ और कैसे मिलेगा वो भी वारंटी के साथ।

HP सीरीज का लैपटॉप

पुराने व सेकंड हैंड चीज़ों को सेल करने वाली कंपनी OLX का नाम तो आपने सुना ही होगा, जहां आप अपने यूज की कोई भी चीज कम रेट में खरीद सकते है। ऐसे ही OLX पर यूज्ड लैपटॉप कलेक्शन नाम के यूजर ने ऐड दिया है जिसमे उन्होंने HP सीरीज के सेकंड हैंड लैपटॉप को 13,999 की स्टार्टिंग रेट पर सेल कर रहे है।

लैपटॉप पर वारंटी और गारंटी भी

इस ऐड में बताया गया है की इन लैपटॉप्स की कंडीशन A++ है। ये लैपटॉप दो प्रोसेसर intel core i3 और i5 के साथ उपलब्ध है और इन लैपटॉप्स में आपको 4 GB की रैम और 320 GB का हार्डडिस्क भी मिलेगा। आप लैपटॉप के हार्डडिस्क और रैम को आप बढ़ा भी सकते है। साथ में सेलर इस लैपटॉप पर आपको वारंटी और गारंटी दोनों दे रहे है। आप यहां से Apple के नोटबुक macbook pro भी ले सकते है। कोरोना महामारी की वजह से लैपटॉप की खरीद पर फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी और साथ ही आपको ऑनलाइन पैमेंट, कैश ऑन डिलीवरी जैसे कई पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

https://newstrack.com/lifestyle/know-about-bleeding-and-spotting-during-pregnancy-260237



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story