×

Cheapest Voice Call Plan: Airtel, BSNL और Vi ने लॉन्च किए कॉलिंग वाले सस्ते प्लान, यूजर्स की हुई मौज

Cheapest Voice Call Plan: मोबाइल रिचार्ज इन दिनों बहुत महंगे हो चुके हैं, ऐसे में कुछ लोगों के लिए बार-बार रिचार्ज करना बहुत मुश्किल हैं।

Anjali Soni
Published on: 8 March 2025 1:27 PM IST
Cheapest Voice Call Plan
X

Cheapest Voice Call Plan (photo-social media)

Cheapest Voice Call Plan: मोबाइल रिचार्ज इन दिनों बहुत महंगे हो चुके हैं, ऐसे में कुछ लोगों के लिए बार-बार रिचार्ज करना बहुत मुश्किल हैं। टेलिकॉम कंपनियां अभी तक अपने ग्राहकों को कॉलिंग वाले प्लान्स में डेटा भी ऑफर कर रही थीं। जिसके लिए उन्हें इसका चार्ज पे करना पड़ रहा था, जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं थी। अब कस्टूमर की इसी समस्या को हल करने के लिए टेलीकॉम कंपनी ने बिना डेटा वाले वॉइस ओनली प्लान्स लाने का फैसला लिया है। जियो, एयरटेल, वीआई और सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने वॉइस एंड एसएमएस ओनली प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। ये प्लान्स यूजर्स के लिए बेहद अच्छे हैं यह है कि यूजर्स को इसमें लंबी वैलिडिटी भी ऑफर की जाती है।

Airtel का वॉइस प्लान

एयरटेल ने अपने 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए शानदार वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किया है। बता दें कि एयरटेल ने इस सस्ते प्लान में 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस ऑफर में नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। कालिंग के साथ आपको मेसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी, इसके अलावा एयरटेल के पास 1849 रुपये का भी वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किया है।

BSNL का वॉइस ओनली प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ से भी ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई है। कंपनी ने पास पहले ही कई सस्ते किफायती प्लान्स मौजूद थे लेकिन निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL ने भी वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किया। BSNL के वॉइस ओनली प्लान की कीमत 439 रुपये है। इसमें आपको 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इसमें सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 700 SMS भी दिए जाते हैं।

Vi का वॉइस प्लान

एयरटेल की तरह वीआई ने भी अपना सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है, वीआई ने ग्राहकों के लिए दो वॉइस ओनली प्लान्स पेश किए हैं। एक प्लान में आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी प्रदान होता है। इसके साथ ही दूसरे प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी है। 84 दिन वाले प्लान की कीमत 470 रुपये है।

Admin 2

Admin 2

Next Story