×

CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। मार्केट में CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च हुआ है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 July 2024 12:30 PM IST (Updated on: 12 July 2024 12:30 PM IST)
CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6
X

CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6

CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हाल ही में मार्केट में CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6 लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं CMF Phone 1 vs Samsung Galaxy Z Fold 6 में से कौन सा फोन है बेहतर:

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 vs Features, Review And Price):

CMF Phone 1 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (CMF Phone 1 vs Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। CMF Phone 1 में 6.7- इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 2000 nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वॉटर और डस्ट से प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में IP52 रेटिंग मिलती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 7300 5G के साथ आता है। इस फोन में 16 MP का कैमरा सेंसर मिलता है। ये फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन 2.5, Android 14 पर चलता है। ये फोन 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स और 3 साल के लिए सुरक्षा पैच के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को यूजर्स ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।


CMF Phone 1 की कीमत की बात करें तो ये फोन दो स्टोरेज में आता है। ये फोन 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है। 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए की है। इस फोन पर यूजर्स को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और वन कार्ड द्वारा 1000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस फोन को यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और कंपनी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Fold 6 Features, Review And Price):

Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Fold 6 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 में डुअल सिम मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 चलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलता है। Galaxy Z Fold 6 में 6.3 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले भी है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ आता है।

Galaxy Z Fold 6 में तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। अंदर की डिस्प्ले में सेल्फी के लिए 4 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC मिलता है। ये फोन 4400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 1,64,999 रुपए, 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,76,999 रूपये और 1 टीबी स्टोरेज (सिल्वर शैडो) की कीमत 2,00,999 रुपए है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story