TRENDING TAGS :
Cyber Attacks : सिंगापुर में साइबर अटैक, 80 हजार लोगों की निजी जानकारी , फोटोज, दस्तावेज चोरी
Cyber Attacks : सिंगापुर में साइबर हमले में करीब 80 हजार लोगों का डाटा चुरा लिया गया है।
Cyber Attacks : साइबर अटैक को लेकर सिंगापुर से बड़ी खबर आई है। जिसमें साइबर हमले में करीब 80 हजार लोगों का डाटा चुरा लिया गया है। यहां एशिया-प्रशांत में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मोबाइल को नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी माय रिपब्लिक ने इस बारे में बताते हुए जानकारी दी कि सिंगापुर में उसके 80 हजार ग्राहकों का डाटा हैकरों ने चुरा लिया है। साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया कि साइबर हमले की जानकारी पिछल महीने 29 अगस्त को सामने आई थी।
बता दें, साइबर हमलों के क्रम में ये बहुत बड़ा हमला था। इसमें ग्राहकों का जो डाटा चोरी हुआ है उसमें अधिकतर फाइलें पहचान सत्यापन दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपियां हैं। साथ ही ये हमला ग्राहकों के नेशनल रेजिस्ट्रेशन आईडेंटिटी नंबर, घर के पते आदि की जानकारी भी हैकरों ने चुराई है।
डाटा हैकर्स के पास
हैकिंग के बारे में इस कंपनी का कहना है कि अभी तक उसकी जानकारी के अनुसार, ग्राहकों के भुगतान आदि से जुड़ी सेवाओं पर हमले का कोई असर नहीं हुआ है और न इनसे संबंधित कोई डाटा हैकरों के हाथ लगा है।
पर्सनल डाटा के बारे में कंपनी के सीईओ मेल्कम रोड्रिगो ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सिंगापुर के इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी व पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कमीशन को मामले की जानकारी दे दी थी। इसके अलावा माय रिपब्लिक कंपनी ने अपनी साइबर इन्सिडेंट रेस्पॉन्स टीम के साथ ही बाहरी विशेषज्ञों जैसे केपीएमजी से मामले के निपटारे के लिए मदद ली गई थी।
आपको बता दें, कई दिन पहले 19 अगस्त को सूत्रों से ये खबर सामने आई थी कि सिंगापुर स्थित टेक कंपनी पाइन लैब्स रैन्समवेयर हमले की शिकार हुई है। जिसमें हैकरों ने पाइन लैब और इससे जुड़े कई भारतीय बैंकों के प्राइवेट दस्तावजों को हथिया लिया है।
जानकारी देते हुए बता दें, पाइन लैब एक भुगतान प्लेटफार्म है, जिसे सिंगापुर के वैश्विक निवेश का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी टेमासेक की सहायता से चलाया जा रहा है। इस बारे में कंपनी ने बताया कि 25 अगस्त को एक आई क्लीनिक के 73,500 मरीज रैन्समवेयर हमले के शिकार हुए। इस वाकये से पहले टोक्यो मरीन इन्स्योरेंस सिंगापुर भी रैन्समवेयर हमले के शिकार होने की खबर आई थी।