×

Dell ने भारत में लॉन्च किए AI Laptops, जानें कैसा है Review

Dell AI Laptops: HP के बाद Dell ने भी अपने लेटेस्ट लैपटॉप में AI फीचर पेश किया है। दरअसल डेल ने भारत में चार नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 April 2024 6:11 PM IST
Dell ने भारत में लॉन्च किए AI Laptops, जानें कैसा है Review
X

Dell AI Laptops: तेजी से बढ़ रहे AI के डिमांड के बाद अब कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में यूजर्स के लिए इस फीचर को ला रही है। HP के बाद Dell ने भी अपने लेटेस्ट लैपटॉप में AI फीचर पेश किया है। दरअसल डेल ने भारत में चार नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। पहली बार डेल ने AI टेक्नोलॉजी के साथ लैपटॉप लॉन्च किया है। बता दें कंपनी ने भारत में कुल 4 नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Dell XPS 14 (9440), XPS 16 (9640), Alienware M16 R2 और Inspiron 14 Plus (7440) का नाम शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Dell के इन लेटेस्ट लैपटॉप के रिव्यू और फीचर्स के बारे में:

Dell XPS 14 और 16 लैपटॉप के रिव्यू और फीचर्स (Dell XPS 14 And 16 Review And Features):

Dell XPS 14 And 16 Features

डेल के इन लैपटॉप के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो Dell XPS 14 में 14 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं Dell XPS 16 में 16 इंच की स्क्रीन मिलेगी। ये दोनों लैपटॉप OLED InfinityEdge डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। इन दोनों ही लैपटॉप में AI फीचर्स मिलेंगे। बता दें AI से लैस ये लैपटॉप किसी काम को करते समय किसी सवाल का जवाब तुरंत ढूंढना, या रोज करने वाले कामों की लिस्ट तैयार करना जैसे फीचर देंगे। साथ ही इन दोनों लैपटॉप्स में वीडियो कॉलिंग के लिए एक वेबकैम भी है, जो FHD 1080p सपोर्ट के साथ मिलेगा।

Dell Alienware M16 R2 Laptop Features

डेल के इस लैपटॉप में 16 इंच का QHD+ डिस्प्ले मिलेगा। वहीं प्रोसेसर के तौर पर इंटेल के Core Ultra 9 185H चिप मिलेगा। इसके अलावा इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए एक वेबकैम मिलेगा, जो FHD 1080p सपोर्ट के साथ आएगा।


Dell Inspiron 14 Plus Features

डेल के इस लैपटॉप में कंपनी ने 2.2K रेजॉल्यूशन वाला एक डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ये लैपटॉप इंटेल के इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएगा। इस लैपटॉप में कंपनी ने AI फीचर्स दिया है। जिससे लैपटॉप ज्यादा और कम दोनों तरीकों के तापमान में आसानी से काम करेगा।

नए लैपटॉप्स की कीमत (Dell AI Laptops Price):

डेल के नए लैपटॉप्स की कीमत 1,99,990 रुपये से शुरू हो जाती है। इस कीमत में यूजर्स को Dell XPS 14 (9440) मिलेगा। वहीं, Dell XPS 16 (9640) के लिए यूजर्स को 2,99,990 रुपये देना होगा। इन दोनों मॉडल्स को यूजर्स 25 अप्रैल से खरीद सकते हैं। बता दें Alienware m16 R2 की कीमत 1,49,999 रुपये है। इसके अलावा Inspiron 14 Plus (7440) की कीमत 1,05,999 रुपये है। ये दोनों लैपटॉप लॉन्च होते ही इनकी बिक्री शुरू हो चुकी है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story