×

Digital Condom Kya Hai: क्या है डिजिटल कंडोम? ऐसे होगा इस्तेमाल, फायदे जानकर चौंक जाएंगे

Digital Condom Kya Hai: जर्मनी की सेक्सुलल वेलनेस कंम्पनी बिली बॉय ने 'डिजिटल कंडोम' लॉन्च करने डिजिटल दुनिया में हलचल मचा दी है। आइये जानते हैं कैसे करेंगे इसका इस्तेमाल?

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 6:36 PM IST
Digital Condom
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic - Social Media)

Digital Condom Kya Hai: आधुनिक तकनीकी दौर में हर रोज नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। क्या कभी डिजिटल कंडोम के बारे में आपने सुना होगा? थोड़ा काल्पनिक जरूर लगता है, लेकिन जर्मनी की एक कंपनी इसे साकार करके दिखाया है। अब इसका हम कैसे इस्तेमाल करेंगे और इसके क्या-क्या फायदे हैं। आइये जानते हैं -

जर्मनी की सेक्सुअल वेलनेस कंपनी बिली बॉय ने विज्ञापन एजेंसी इनोसियन बर्लिन के साथ मिलकर डिजिटल दुनिया में एक बोल्ड स्टेप लिया है। कंपनी ने एक डिजिटल कंडोम यानी Camdom App को लॉन्च करके हलचल मचा दी है। यह ऐप ब्लूटूथ तकनीक पर काम करता है, जो आपके इंटीमेट मोमेंटस के बीच काम करता है। यह ऐप आपके निजी पलों को बिना सहमति के रिकॉर्ड होने से बचाने में मदद करेगा। इसका उद्देश्य डिजिटल युग में एक नई तरह की सुरक्षा प्रदान करना है।

बिली बॉय के ब्रांड मैनेजर अलेक्जेंडर ने बताया था कि हम वास्तविक दुनिया में सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न इसे डिजिटल क्षेत्र में भी लागू किया जाए? कैमडॉम एक ऐसी चीज़ को ब्लॉक करने में मदद करता है, जिसे आम कंडोम ब्लॉक नहीं कर सकता है। यह निजी पलों के दौरान बिना सहमति के रिकॉर्डिंग को ब्लॉक करने में सक्षम है।

कैसे करें इस्तेमाल?

डिजिटल कंडोम का उपयोग करना काफी आसान है। अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होने से पहले दोनों साथी अपने स्मार्टफ़ोन को एक-दूसरे के पास रखते हैं और ऐप पर नीचे की ओर स्वाइप करते हैं, जो फिर ब्लूटूथ का उपयोग करके कैमरे और माइक्रोफ़ोन को लॉक कर देता है। इसके बाद सभी रिकॉर्डिंग फ़ंक्शन अक्षम हो जाएंगे। यदि इस दौरान कोई लॉक को अक्षम करने का प्रयास करता है या गुप्त रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करता है तो अलार्म बज जाएगा।

Camdom App (Pic - Social Media)

ये आपको रखेगा सुरक्षित

  • हम जब भी अपने पार्टनर के साथ होटल, मॉल्स या सार्वजनिक स्थानों पर जाते हैं, उस दौरान हमें Camdom App को एक्टिव रखना होगा। जब आपकी डिवाइस यानी स्मार्टफोन में यह ऐप एक्टिव होता तो आपकी इजाजत के बिना कैमरा और वॉयस नहीं रिकॉर्ड कर सकता है।
  • अक्सर देखा जाता है कि जब अपने पार्टनर के साथ इंटीमेंट होते हैं तो उस दौरान वीडियो या वॉयस रिकॉर्डिंग चोरी-छिपे कर ली जाती है और आप आसानी से एक बड़े स्कैंडल का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में यह एप आपकी प्राइवेसी को पुख्ता बनाता है।
  • ये ऐप कैमरा और माइक को ब्लॉक कर देता है, जो आपको स्कैंडल में फंसने से बचाने में मदद कर सकता है।
  • यह ऐप एक्टिव होने के बाद आस-पास के माइक्रोफोन और कैमरे को ब्लॉक कर देता है। यदि कहीं हिडेन कैमरा भी लगा हुआ है तो अलार्म के जरिए आपको अलर्ट कर देगा, जिससे आप आसानी से किसी भी हरकत को पहचान सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।


Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story