Diwali Smartwatch Offer Discount: सैमसंग स्मार्टवॉच पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy Watch6 LTE Offer Discount: दिवाली के मौके पर सैमसंग अपने स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। Samsung Galaxy Watch6 LTE पर तगड़ा ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Oct 2024 5:45 AM GMT (Updated on: 24 Oct 2024 5:45 AM GMT)
Samsung Galaxy Watch6 LTE Price, Diwali, Diwali 2024, Smartwatch Offer And Discounts, Tech News, Technology
X

Samsung Galaxy Watch6 LTE Price, Diwali, Diwali 2024, Smartwatch Offer And Discounts, Tech News, Technology

Samsung Galaxy Watch6 LTE Offer Discount: दिवाली के मौके पर सैमसंग अपने स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। Samsung Galaxy Watch6 LTE पर तगड़ा ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टवॉच पर दिवाली के मौके पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy Watch6 LTE पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy Watch6 LTE डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स (Samsung Galaxy Watch6 LTE Discount Offer And Features):

Samsung Galaxy Watch6 LTE डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स (Samsung Galaxy Watch6 LTE Discount Offer And Features) की बात करें तो ये वॉच फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) की लिस्ट में कम दाम में लिस्टेड है। बता दें कि, कंपनी ने Samsung Galaxy Watch6 LTE का 44mm डिस्प्ले साइज वाला वेरिएंट 36,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही दिवाली सेल में इस वॉच को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस वॉच को एसबीआई बैंक का कार्ड के द्वारा 1500 रुपए तक के अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को सिर्फ 17,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस वॉच को 19,500 रुपए के धांसू डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।


Samsung Galaxy Watch6 LTE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Watch6 LTE में 44mm डिस्प्ले मिलता है, जो 1.47 इंच की टच स्क्रीन फीचर के साथ आता है। इस वॉच में प्रोसेसर के लिए Exynos W930 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग की ये वॉच WearOS सॉफ्टवेयर पर चलती है। इस वॉच में स्पोर्ट्स एक्टीविटीज़, LTE कनेक्टिविटी, ECG और BP मॉनेटरिंग फीचर्स मिलते हैं। ये वॉच ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट सिग्नल, बायोइलेक्ट्रिक इंपेडेन्स एनालिसिस, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर के साथ आती है। इस वॉच में जायरो, बायोएक्टिव समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। ये वॉच 5ATM और IP65 रेटिंग के साथ आता है। इस वॉच को कंपनी ने मार्केट में सिल्वर, गोल्ड और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में उतारा है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story