×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Electric Scooter: कहीं धमाका तो कहीं आग, भारत में सक्सेस नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर

Electric Scooter: धूमधाम के साथ लांच हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर अब धमाके और आग लगने का शिकार होते जा रहे हैं। जिसके बाद इनकी सक्सेस रेट और विश्वसनीयता पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 24 April 2022 7:26 PM IST
Electric Scooter: कहीं धमाका तो कहीं आग, भारत में सक्सेस नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर
X

इलेक्ट्रिक स्कूटर (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Electric Scooter In India: भारत में ओला और बाउंस सहित तमाम कंपनियों ने ई-स्कूटर यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बड़े ही धूमधाम के साथ लांच किया था, लेकिन धूमधाम के साथ लांच हुए यही इलेक्ट्रिक स्कूटर अब धमाके और आग लगने का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद चुके या खरीदने की योजना बना रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की सक्सेस रेट और विश्वसनीयता पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

भारत सरकार (Central Government) ने सुरक्षा के नजरिए से इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण को लेकर कंपनियों को सतर्क करते हुए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं तथा साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले लोगों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक, निम्न बातों को ध्यान में रखकर ही किसी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें-

इन बातों को ध्यान में रखकर खरीदें स्कूटर

चीनी कंपनियों और फर्जी कंपनियों से सावधान रहें, जिसके तहत पूरी जानकारी इकट्ठा करने और फीडबैक (Electric Scooter Feedback) लेने के बाद ही इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें। इसी के साथ कम कीमत में मिल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी सावधान रहें, कम कीमत (Electric Scooter Price In India) वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस के मायने पर भी बेहतर हों यह ज़रूरी नहीं है तथा अन्तिम तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव (Test Drive) ज़रूर लें।

सरकार ने दिए जांच के आदेश

भारत सरकार ने लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग रही आग के मामलों को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने कंपनियों ने पूछताछ कर कमी के बारे में जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है।

यह कारण आया सामने

अभीतक की जांच के आधार पर इलेक्ट्रिक स्कूटर में लग रही आग के पीछे का यह कारण उसमें लगी लिथियम-आयन बैटरी बताई जा रही है। ऐसे में गर्मी में बढ़ रही इन घटनाओं का कारण यह है कि तेज धूप में स्कूटर चलाकर आने के तुरंत बाद उसे चार्जिंग पर लगाने से बैटरी अधिक गर्म हो जाती है और आग लगने का कारण बन सकती है। धूप में चलकर आने पर बैटरी पहले ही गर्म होती है और तुरंत चार्जिंग पर लगाने या चार्जिंग से निकालकर तुरंत इलेक्ट्रिक स्कूटर को तेज धूप में चलाने से यह आग पकड़ लेती है।

सरकार इन मामलों के संदर्भ में नई सुरक्षा प्रणाली लागू करने की योजना बना रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story