×

Twitter पर जल्द आएगा इनक्रिप्टेड डीएम और पेमेंट फीचर, Elon Musk का दावा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची यूजर्स की संख्या

Twitter के CEO एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर पर नए उपयोगकर्ता साइनअप "ऑल-टाइम हाई" पर हैं। मस्क ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि मैं 12 से 18 महीनों में ट्विटर के एक अरब मासिक यूज़र्स हो सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 28 Nov 2022 1:50 PM IST
Elon Musk
X

Elon Musk (Image Credit : Social Media)

Twitter News : ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि ट्विटर पर यूजर्स की संख्या ऑल टाइम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मस्क ने बताया कि विज्ञापन की संख्या कम होने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके साथ ही मस्क नहीं है हनुमान जताया की अगले कुछ महीनों में टि्वटर पर यूजर्स की संख्या एक अरब के पार पहुंच सकती है। इन सबके अलावा मस्क ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले दिनों में जल्द ही ट्विटर पर यूज़र्स इंक्रिप्टेड डीएम तथा पेमेंट जैसे फीचर्स प्राप्त कर सकते हैं फिलहाल कंपनी इन फीचर्स पर काम कर रही है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची यूजर्स की संख्या

एलन मस्क का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स साइनअप "ऑल-टाइम हाई" पर है। मस्क ने शनिवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि 16 नवंबर तक पिछले सात दिनों में पंजीकरण औसतन दो मिलियन से अधिक था, जो 2021 के इसी सप्ताह की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है। मस्क ने आगे कहा कि यूज़र्स सक्रिय मिनट 15 नवंबर तक पिछले सात दिनों में प्रति दिन लगभग 8 बिलियन सक्रिय मिनट के औसत से रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थे, जो पिछले साल के इसी सप्ताह की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि है।

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अगले 12 से 18 महीनों में एक अरब मासिक यूज़र्स की संख्या को पार कर सकता है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर ने विज्ञापनदाताओं से कहा था कि मस्क के अधिग्रहण के बाद भी इसकी दैनिक उपयोगकर्ता वृद्धि "अब तक के उच्चतम स्तर" पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि ट्विटर पर विज्ञापनदाताओं, जिनमें जनरल मोटर्स, मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, वोक्सवैगन एजी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं, ने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है।

ट्विटर पर आएगा पेमेंट समेत यह फीचर

एलन मस्क टि्वटर पर जल्दी यूजर्स को कई शानदार फीचर दे सकते हैं। मस्क के "ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप" में ट्वीट के अनुसार एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और भुगतान जैसी विशेषताएं होंगी।

जल्द शुरू होगी वेरिफिकेशन प्रक्रिया

मस्क ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि ट्विटर अस्थायी रूप से 'वेरिफिकेशन' सेवा को फिर से लॉन्च करेगा और सभी वेरिफाइड खातों को "चेक सक्रिय होने से पहले मैन्युअल रूप से प्रमाणित" किया जाएगा।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story