×

28000 mAh बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुआ Energizer P28K, एक बार चार्ज करने पर 3 महीने तक करेंगे इस्तेमाल

Energizer P28K के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 28000 mAh की जंबो बैटरी का इस्तेमाल किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Feb 2024 9:15 AM GMT (Updated on: 29 Feb 2024 9:15 AM GMT)
28000 mAh बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुआ Energizer P28K, एक बार चार्ज करने पर 3 महीने तक करेंगे इस्तेमाल
X

Energizer P28K: अगर आप ऐसे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी उसका बैटरी जल्दी खत्म ना हो। तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल टेक ब्रांड एनर्जाइजर (Energizer) ने स्पेन के बार्सोलोना में आयोजित किए जा रहे इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस कंपनी ने दावा किया है कि उनका लेटेस्ट स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बाकी स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा बेहतर होगी। तो आइए जानते हैं Energizer P28K के फीचर्स और कीमत:

Energizer P28K के फीचर्स

Energizer P28K के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है इसमें मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। इसमें 60-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में कैमरा यूनिट 4K गुणवत्ता पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। खासियत इस फोन की यह है कि, इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 28000 mAh की जंबो बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इस बड़े बैटरी पैक से यूजर्स को 94 दिन का स्टैंडबाय बैकअप और 122 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा।


इतना ही नहीं Energizer P28K स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। Energizer P28K में 8 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट भी है। इस फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी है और कंपनी डिवाइस पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है। साथ ही इसमें आईपी 69 की मानक रेटिंग दी गई है। कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत की 249.99 यूरो यानि कि लगभग 22,488 रुपए है। हालांकि, यह कंपनी अपने फोन भारतीय मार्केट में नहीं उतारती, ऐसे में यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story