TRENDING TAGS :
ये ऐप चुराते हैं Facebook का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड, जानें पूरी डिटेल
Facebook Data Theft :फेसबुक को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। साइबर क्रिमिनल फेसबुक पर हमला करते हैं।
Facebook Data Theft : सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) फेसबुक (Facebook) को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) सबसे ज्यादा फेसबुक पर हमला करते हैं। जानकारी के अनुसार हमारे स्मार्टफोन में 10 मैलवेयर फेसबुक डेटा चोरी (Facebook DataTheft) करने के लिए जिम्मेदार हैं।
आपको बता दें कि फेसबुक से डेटा चोरी करने वाले 10 में से 9 एंड्राइड ऐप्स है जो गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध हैं। इन डाटा चोरी करने वाले ट्रोजन को खतरनाक सॉफ्टवेयर की मदद से फैलाया जाता है। डाटा चोरी करने वाले इन 9 एंड्राइड ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टाल कर देना चाहिए। जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
Processing Photo App
यह एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे 5,00,000 बार डाउनलोड किया गया है। इस ऐप के कई सारे वर्जन है जो डाउनलोड किए जाते हैं। इस ऐप की मदद से फेसबुक का डाटा चुराया जा सकता है। ऐसे ऐप को अपने फोन से अनइंस्टाल करना ज्यादा सही है।
Keep lock App
कीप लॉक ऐप यह एक प्रकार का लॉक ऐप है। आपको बता दें कि इस ऐप को अब तक 50,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Rubbish Cleaner
रब्बिश क्लीनर ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन की जंक फाइल को डिलीट करने में किया जाता है।
Horoscope Daily
एस्ट्रोलॉजी ऐप्स Horoscope Daily और Horoscope pi को मैलवेयर के तौर पर डिडेक्ट किया गया है। यह ऐप फेसबुक डेटा चोरी के लिए जिम्मेदार है। इसे करीब 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है।
App Lock Manager
इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन को लॉक करने में किया जाता है। इस ऐप को 10,000 लोगों ने डाउनलोड किया है।
Inwell Fitness App
यह एक फिटनेस प्रोग्राम ऐप है जिसे reuben germaine ने बनाया है। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।