TRENDING TAGS :
Facebook का खास फीचर, अब लिखने की जरूरत नहीं, ऐसे बताएगी Emoji आपके दिल का हाल
Facebook messenger sound emoji: विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) के मौके पर Facebook ने Facebook Messenger पर फीचर साउंड इमोजी पेश किया है ।
Facebook messenger sound emoji : 2004 में जब मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने चैटिंग एप फेसबुक (Facebook ) बनाया होगा तब शायद उन्हें ये नहीं पता था कि ये दुनिया भर में इतना पॉपुलर हो जाएगा । लोग इसका यूज़ करने लगे, अपने दूर बैठे रिश्तेदाओं से चैट के ज़रिए करीब आने लगे । लेकिन जब से whatsapp और Instagram ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा फेसबुक सिर्फ नाम का रह गया। लेकिन अब इतने टाइम बाद एक बार फिर से फेसबुक एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसके इस्तेमाल से किसी को Emoji भेज सकेंगे । विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) के मौके पर Facebook ने Facebook Messenger पर फीचर साउंड इमोजी पेश किया है ।
पहले आप केवल इमोजी ही भेज पाते थे, या बिना साउंड का GIF लेकिन अब आप साउंड इमोजी भी भेज पाएंगे । आपको सुविधा दी जा रही है कि आप छोटी साउंड क्लिप अपने किसी ख़ास , या दोस्तों , फैमिली को भेज सकें । इसमें ताली बजाने से लेकर हंसने और रोने सभी तरह की आवाज होगी। Facebook का कहना है की वो साउंडइमोजी लाइब्रेरी लांच करेगा, जहां से सभी लग लग तरीके से साउंड सेलेक्ट कर सकेंगे। जिसका समय समय पर अपडेट भी होता रहेगा ।
कैसे कर सकेंगे इसका यूज़
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Facebook Messenger डाउनलोड करना होगा । जिसके बाद आप स्माइली आइकन पर क्लिक करें, जिसमें लाउडस्पीकर आइकन दिखेगा । यही से साउंड इमोजी भेज सकेंगे और इसके बारे में अधिक जान पाएंगे ।
ऐसे छाया था facebok दुनिया में
बता दें, साल 2005 में फेसबुक नाम रजिस्टर किया गया था। जिसके एक साल बाद 2006 में पूरी दुनिया में छा गया । बड़े-बड़े लोग इससे जुड़ने लगे । देखते ही देखते कई व्यापारिक कंपनिया अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़ी । फेसबुक को अरबों रुपये से ज्यादा का मुनाफ़ा मिलने लगा ।