TRENDING TAGS :
Facebook: फेसबुक ने की बड़ी घोषणा, लाइव शॉपिंग फीचर को करेगा बंद
Facebook: फेसबुक ने अपने एक फीचर को आने वाले दिनों में बंद करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि 1 अक्टूबर 2022 से यूजर्स लाइव शॉपिंग फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Facebook: दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने एक फीचर को आने वाले दिनों में बंद करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि 1 अक्टूबर 2022 से यूजर्स लाइव शॉपिंग फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वह अब अपने मुख्य ऐप और इंस्टाग्राम पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म रील्स पर फोकस करेगी।
सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसका ऐलान करते हुए कहा कि यूजर्स अब अपने फेसबुक लाइव वीडियो में प्रोडक्ट प्लेलिस्ट या टैग प्रोडक्ट नहीं बना पाएंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी ने ये निर्णय इसलिए लिया क्योंकि वह अब रील्स पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहती है। हालांकि, यूजर्स लाइव इवेंट को ब्रॉडकास्ट करने के लिए फेसबुक लाइव का उपयोग कर सकेंगे, मगर वे इस दौरान वीडियो में प्रोडक्ट प्लेलिस्ट या टैग प्रोडक्ट नहीं कर सकेंगे।
फेसबुक (Facebook) का कहना है कि चूंकि लोगों का व्यवहार शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की ओर हो रहा है, इसलिए हम मेटा के शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्रोडक्ट, फेसबुक और इंस्टाग्राम के रील्स पर अपना फोकस कर रहे हैं। अगर आप वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना और उनसे जुड़ना चाहते हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स और रील्स एड के साथ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करें।
कंपनी ने आगे कहा कि जिनके पास चेकआउट वाली दुकान है और वे इस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग इवेंट होस्ट करना चाहते हैं, वे इंस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग सेट कर सकते हैं। अगर आप पहले के वीडियो को संरक्षित करना चाहते हैं तो आप अपने वीडियो को अपने पेज या क्रिएटर स्टूडियो में डाउनलोड कर सकते हैं।
कब आया था ये फीचर
फेसबुक पर लाइव शॉपिंग फीचर (Facebook Feature) की शुरूआत सबसे पहले साल 2018 में थाइलैंड में हुई थी। दो साल बाद यानी 2020 में इसे और विस्तार दिया गया। लॉन्च के बाद से ही कंपनी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। नवंबर 2021 में फेसबुक ने लाइव शॉपिंग फॉर क्रिएटर्स की टेस्टिंग की। इसके अलावा पिछले साल कंपनी द्वारा लाइव शॉपिंग फ्राइडे भी लॉन्च किया गया था।
रील पर क्यों फोकस कर रही है मेटा
फेसुबक और इंस्टाग्राम के रील्स फीचर का सबसे अधिक कॉम्पिटिशन सबसे अधिक चाइनीज सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक से है। जिन जगहों पर टिकटॉक प्रतिबंधित है वहां तो रील्स को लोग ठीकठाक इस्तेमाल कर रहे हैं मगर जहां टीकटॉक मौजूद है वहां रील्स पर बहुत कम लोग समय गुजराते हैं। बता दें कि फेसुबक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा है।