×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उड़ती फ्लाइट में हादसा, iPhone XR में अचानक लगी आग, मचा हडकंप

हमने कई दफा मोबाइल (Mobile) में आग लगने की शिकायत सुनी है। जिसके चलते कई मोबाइल कंपनियों को मुसीबत झेलनी पड़ती है। अगर आपको पता चले कि प्रीमियम फोन कंपनी एप्पल में ऐसी घटना हुई हो तो आपका कैसा रिएक्शन होगा?

Monika
Published By Monika
Published on: 21 April 2021 10:32 PM IST (Updated on: 21 April 2021 10:36 PM IST)
उड़ती फ्लाइट में हादसा, iPhone XR में अचानक लगी आग, मचा हडकंप
X

iPhone XR (फोटो : सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: हमने कई दफा मोबाइल (Mobile) में आग लगने की शिकायत सुनी है। जिसके चलते कई मोबाइल कंपनियों को मुसीबत झेलनी पड़ती है। ऐसी दुर्घटनाओं के चलते आप भी मोबाइल लेते समय पूरी जांच पड़ताल के साथ फोने खरीदते हैं । अगर आपको पता चले कि प्रीमियम फोन कंपनी एप्पल में ऐसी घटना हुई हो तो आपका कैसा रिएक्शन होगा? हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है जहां फ्लाइट में Apple iPhone XR में आग लग गई ।

खबरों की माने तो British Airways Boeing 787-9 में Apple iPhone XR में आग लगने की बात सामने आई है । ये घटना उड़ती प्लेन में घटी । सीट के नीचे रखे iPhone XR के क्रश होने की वजह से उसमें आग लग गई । इस बात का खुलसा ब्रिटेन एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने किया ।

आपको बता दें, कि एप्पल फोन में आग लगने की घटना पिछले साल 1 अक्टूबर की है । फ्लाइट में एक महिला का iPhone XR सीट के नीचे चला गया । इस बात की खबर महिला हो नहीं थी । फ्लाइट में अनाउंसमेंट होने के बाद उसकी नींद खुली और वो वॉशरूम गई । इससे पहले उसने अपना सीट चेंज किया था । इसी दौरान महिला को किसी चीज़ की बदबू आने लगी । उसने नोटिस किया कि चार्जिंग केबल का तार उसके सीट के नीचे जा रहा है ।

सीट से निकलने लगा धुआं

इस दौरान बदबू बढ़ता ही जा रहा था । उसे वो बदबू सल्फर की तरह लग रही थी । इस बात की खबर जब उसने केबिन क्रू को दी उन्होंने बताया कि उन्होंने hissing साउंड सुना। सीट के नीचे से ग्रे कलर का धुआं निकलते देखा । क्रू मेंबर ने देखा कि एक लाल कलर का फोन सीट के नीचे फंसा हुआ था । जिसे उसने निकलने की कई बार कोशिश की । लेकिन फोने नहीं निकल सका । जिसके बाद डिवाइस को चार्जर से हटाकर fire extinguishers का यूज किया गया । जिसके बाद सब नॉर्मल हो सका । इस हादसे के बाद जब सब ठीक हो गया तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रोक दी गई।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story