×

Diwali Offer On 5G Smartphone: सस्ते में 5G स्मार्टफोन खरीदने का आज अंतिम मौका, इन हैंडसेट पर मिल रहा बम्पर छूट

Diwali Offer On 5G Smartphone : फ्लिपकार्ट बिग दिवाली डेड सेल का आज अंतिम दिन है। अगर आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग, ओप्पो, वीवो समेत कई अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन आज किफायती कीमत में हासिल कर सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 23 Oct 2022 11:18 AM IST
5G Smartphone
X

5G Smartphone (Image Credit : Social Media)

Diwali Offer On 5G Smartphone: घरेलू इकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart में अपने बिग बिलीयन डेज सेल के खत्म होते ही बिग दिवाली डेज सेल को शुरू किया था। अब फ्लिपकार्ट का यह दिवाली बिक्री कार्यक्रम अपने आखिरी दौर में है। आज अंतिम मौका होगा जब आप 5G स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्पीकर, स्मार्ट टीवी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को 30-80% तक की भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बता दें इस बिक्री कार्यक्रम को फ्लिपकार्ट ने 19 अक्टूबर को शुरू किया था फ्लिपकार्ट अपने इस बिक्री कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए शानदार बैंक ऑफर्स एक्सचेंज ऑफर समेत कई अन्य सुविधाएं लेकर आया है। अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज अंतिम मौका होगा जब आप इतने की माहिती कीमत पर 5G स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकें।

Best Diwali Offer On 5G Smartphone

Samsung F23 5G

Samsung F23 5G हैंडसेट भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मौजूद कुछ सबसे किफायती 5G स्मार्टफोंस में से एक है। यह अपने कीमत के हिसाब से काफी ज्यादा आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह शीर्ष पर स्तरित सैमसंग वनयूआई इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करता है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसके साथ आप बड़े आसानी से स्मार्टफोन पर मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.6-इंच की फुलएचडी + स्क्रीन दिया गया है जो बेहतरीन क्वालिटी में ग्राफिक एक्सपीरियंस आउटपुट प्रदान करता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी और 5,000 एमएएच की बैटरी है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है वहीं वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। बता दें, हैंडसेट 4GB तथा 6GB रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस के साथ लांच किया गया है। अगर आप आज इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल कार्यक्रम के दौरान आप इसे केवल 11,999 रुपये में पर हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस हैंडसेट की आधिकारिक कीमत 23,999 रुपये है।

Realme 9i 5g

Realme 9i 5G स्मार्टफोन मेटालिका गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक और सोलफुल ब्लू रंगों में आता है। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली डेज बिक्री कार्यक्रम के दौरान हैंडसेट डिस्काउंट, कैशबैक और ऑफर्स के बाद 13,199 रुपये - 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी द्वारा संचालित है। इसमें 6.5 इंस का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले पैनल दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन 8-मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है जिसके साथ आप बेहतरीन क्वालिटी में वीडियो चैट कर सकते हैं और सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का सेंसर है।

Vivo T1 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने हाल ही में बड़े किफायती कीमत पर Vivo T1 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया। Vivo T1 5G सभी ऑफर्स को मिलाकर वर्तमान में बेस मॉडल के लिए 13,990 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित है। इस प्रोसेसर और बैटरी सेटअप के साथ आप इस स्मार्टफोन पर बड़े आराम से काफी देर तक मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और हैवी एप्स को रन कराने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं महसूस होती है। यह रेनबो फैंटेसी, सिल्की व्हाइट और स्टारलाइट ब्लैक रंगों में आता है जिसके कारण यह स्मार्टफोन और अधिक आकर्षक दिखता है। फिल्म देखनी है तथा गेम खेलने के दौरान आपको एक बेहतरीन कलर कांबिनेशन वाला इमर्सिव ग्राफिक एक्सपीरियंस प्राप्त हो इसके लिए यह 6.5 इंच की फुलएचडी स्क्रीन को स्पोर्ट करता है।

Poco X4 Pro 5G

Poco X4 Pro 5G फ्लिपकार्ट बिग दिवाली डेट बिक्री कार्यक्रम के दौरान के फिलहाल 13,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं। यह 120Hz रिफ्रेश रेट की 6.67-इंच की फुलएचडी + सुपर AMOLED स्क्रीन को स्पोर्ट करता है। इस डिस्प्ले सेटअप के साथ गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान आपको एक स्मूथ और बेहतर कलर कॉमिनेशन वाला ग्राफिक आउटपुट प्राप्त होता है। हैंडसेट पर आप बैटरी बैकअप का चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक काल तथा एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकें इसके लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह हैंडसेट आपको तेजी से मल्टीटास्किंग करने में भी सक्षम बनाता है इसके लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Moto G62 5G

Moto g62 कैशबैक, डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के बाद 6GB और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 14,749 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। चीनी कंपनी मोटोरोला का यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसके साथ आप हैंडसेट पर बगैर अटके मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और हैवी एप्स को रन कराने के दौरान भी आपको लैग जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 6.55-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन है। इस बैटरी तथा डिस्प्ले सेटअप के साथ आप ही स्मार्ट फोन पर काफी देर तक अपने पसंदीदा वेब शो वीडियो को अच्छे कलर कॉमिनेशन में देख सकते हैं। ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी है स्मार्टफोन काफी ज्यादा बेहतर है। इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा वीडियो चैट और सेल्फी के लिए दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story