×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Flipkart Black Friday Sale में iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Apple iphone 15 Price Offer Discount: iPhone लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।।iphone 15 पर यूजर्स को बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Nov 2024 12:03 PM IST (Updated on: 28 Nov 2024 12:05 PM IST)
iPhone, iphone 15, Tech News, Technology, iphone 15 Offer Discount, iphone 15 Price in India, Apple iPhone 15 Price, iphone 15 Price in India, iphone 15 Features, iphone 15 specs
X

iPhone, iphone 15, Tech News, Technology, iphone 15 Offer Discount, iphone 15 Price in India, Apple iPhone 15 Price, iphone 15 Price in India, iphone 15 Features, iphone 15 specs

Apple iphone 15 Price Offer Discount: iPhone लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।।iphone 15 पर यूजर्स को बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। बता दें कि, Apple ने पिछले साल यानी 2023 में iPhone 15 को पेश किया था। अब iphone 15 पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Flipkart Black Friday Sale में सस्ते में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर इस फोन को बेहद सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 15 पर मिलने वाले ऑफर्स डिस्काउंट के साथ-साथ iphone 15 की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Apple iphone पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Apple iPhone 15 Discount And Offer):

Apple iphone पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Apple iPhone 15 Discount And Offer) की बात करें तो Apple iPhone 15 (128 GB स्टोरेज वेरिएंट) पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद iphone 15 Flipkart पर 58,749 रुपए में मिल रहा है। बैंक ऑफर को मिलाकर Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 57,499 रुपए हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 53,200 रुपए तक की बचत हो सकती है। ये एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा।


iphone 15 की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू (iphone 15 Features, Specifications, Price And Review):

iphone 15 की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू (iphone 15 Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। Apple iPhone 15 Features & Specifications बेहतरीन है। Apple iPhone 15 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ रेजोल्यूशन 1179x2556 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक मिलता है। Iphone 15 आईओएस 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। iPhone 15 ऐप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ मार्केट में आता है। कैमरा सेटअप की बात की करें तो iphone 15 के रियर f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तहत इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story