×

iPhone 12 पर बंपर छूट: Flipkart की सेल, सिर्फ आपको मिलेगा 13,000 रुपये का डिस्काउंट, देखें ऑफर

स्मार्टफोन कार्निवल के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini को 9,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 4 Sept 2021 5:56 PM IST
Flipkart sale, only you will get a discount of Rs 13,000, see offers
X

 Flipkart की सेल: iPhone 12 पर बंपर छूट: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

iPhone 12 पर बंपर छूट: iPhone रखने का शौक रखने वालों के लिए ये सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि Flipkart स्मार्टफोन कार्निवल सेल जारी है। इस सेल में पॉपुलर फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इनमें Realme Narzo 30 5G, Poco M3, iPhone 12 और iPhone XR जैसे फोन्स शामिल हैं। यह सेल 8 सितंबर को खत्म होगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।

स्मार्टफोन कार्निवल के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini को 9,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी तरह सेल में iPhone 11 54,900 रुपये की जगह 51,999 रुपये में उपलब्ध है।

iPhone XR 47,900 रुपये की जगह 42,999 रुपये में

आपको जानकर ख़ुशी होगी कि iPhone XR भी इस सेल का हिस्सा है और इसे 47,900 रुपये की जगह 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। iPhone 12 की बात करें तो इसे 12,901 रुपये के भारी डिस्काउंट के बाद 79,900 रुपये की जगह 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

iPhone 12 पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट

iPhone 12 पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसका 128GB वेरिएंट 84,900 रुपये की जगह 71,999 रुपये में और 256GB मॉडल 94,900 रुपये की जगह 81,999 रुपये में उपलब्ध है।


Poco M3: फोटो- सोशल मीडिया


Poco M3 को 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं

अगर आप iPhone नहीं खरीदना चाहते तो फ्लिपकार्ट पर Poco M3 को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यहां 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।इस बंपर सेल में Samsung Galaxy F41 को 15,499 रुपये की जगह 14,499 रुपये में और Asus ROG Phone 3 को 46,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story