×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जियोफोन ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो का तोहफा, बिना रिचार्ज मिलेंगे 300 मिनट फ्री

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने जियोफोन ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shweta
Published on: 14 May 2021 6:25 PM IST
जियो
X

जियो (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने जियोफोन ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जो लॉकडाउन या अन्य वजहों से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। रिचार्ज किए बिना जियोफोन ग्राहक अब 10 मिनट अपने मोबाइल पर रोजाना बात कर सकेंगे। 10 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मुफ्त देगी। इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी के घोषणा अनुसार यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहोगी जिससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

बता दें कि देश के ज्यादातर राज्य लॉकडाउन की स्थिति हैं और लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों की इस दुविधा के लिए ही यह ऑफर लाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि महामारी के दौरान कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समाज का वंचित वर्ग मोबाइल से कनेक्टिड रहे।

जियोफोन ग्राहक जो मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं उनके लिए भी रिलायंस जियो ने एक विशेष प्लान लाया है। जियोफोन के प्रत्येक रिचार्ज पर कंपनी उसी कीमत का एक और प्लान मुफ्त देगी। यानी अगर जियोफोन ग्राहक 75 रू का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे 75 रू वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा। जिसे ग्राहक पहला रिचार्ज खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के साथ मिलाकर रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगो को एक साथ जोड़ने के लिए काम कर रहा है। रिलायंस जियो ने कहा है कि कोरोना महामारी देश के लिए बड़ी चुनौती की तरह सामने खड़ी है और रिलायंस इस समय प्रत्येक भारतीय के साथ कंधे से कधा मिला कर खड़ा है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shweta

Shweta

Next Story