×

G auto award 2021: होंडा सिटी 'The King of Sedan Car'

G auto award 2021: 1995 में होंडा ने भारत में होंडा सिटी कार का निर्माण प्रारम्भ किया था।

Prashant Sharma
Report Prashant SharmaPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 Nov 2021 1:27 PM IST
Honda City
X

G auto award 2021: होंडा The King of Sedan Car (Social Media)

G auto award 2021: 5thजनरेशन होंडा सिटी ने जी आटो एवार्ड 2021 "SEDAN OF THE YEAR" जीता है। आइये सबसे पहले जानते हैं होंडा सिटी को क्यों King of sedan Car कहते हैँ। सन् 1995 में होंडा ने भारत में होंडा सिटी कार का निर्माण प्रारम्भ किया था। 1997 में भारत की सड़कों पर इस''RUSH OF SUPRRMACY" को देखा गया। 1st जनरेशन कार ने अपने परफॉरमेन्स से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आज होंडा सीटी का 5th जनरेशन भारत में मिल रहा है। इस कार की ख्याति इतनी ज्यादा है कि होंडा सिटी कार अपने पुराने 4th जनरेशन की भारी डिमाण्ड के चलते आज भी कम्पनी 5th जनरेशन के साथ-साथ 4th जनरेशन को भी उपलब्ध करा रही है। होडा सिटी ने 15 बार IQS- InitalQuality Study का अवार्ड जीता है । यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह कार अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। इस कारण कम्पनी ने 5th जनरेशन के लिये इस कार का टैग लाइन रखा है। ''ALL NEW CITY RUSH OF SUPREMACY"

आइये जानते हैँ ''RUSH OF SUPRRMACY" का अर्थ

इसका अर्थ है, आवश्यकता से अधिक होने का भाव, गुणवत्ता, बहुतायत की स्थिति, वर्चस्व की भीड़। इन सभी का अर्थ है भीड़ से अलग, वो कैस तो हम चलते हैं , होंडा सिटी के सफर में।

SUPRMACY OF POWERTRAIN

सभी नए होंडा सिटी इंजन में कम घर्षण और कम उत्सर्जन के साथ बेहतर दहन के लिए उच्च सटीकता वाल्व तकनीक शामिल है। जो कि होंडासिटी अपने I-VTEC टेक्नोलॉजी के कारण यह कार्य संपन्न कराती है। I- VTEC -Intelligent Variable value Timing and lift Electronic Control अगर इसका बेनिफिट बतायें तो आपको, बेटर पावर, बेटर माइलेज और लेस एमीशन (कम प्रदूषण) मिलेगा। होंडासिटी अपने सीग्मेंट की गेम चेंजर कार है।

Experience of Supremacy

नई होंडा सिटी 5th जनरेशन कार अपने ज्यादा लम्बाई चौडाई के लिए जानी जाती है। जिसके कारण लम्बी दूरी की यात्रा बहुत आरामदायक होती है।

SUPRMACY OF DESIGN

होंडा अपनी सॉलीड फेस वींग के कारण जानी जाती है। इसकी डिजाइन में चार चांद के लिए फुल LED हेड लैम्प 9 LED एैरे इन लाइन शैल के साथ आता है, जो कि देखने में खूबसूरती के साथ रात के अंधेरे में तेज रोशनी देती है। जो कि आपको ज्यादा सुरक्षा भी देती है। इसी के साथ-साथ LED,DRL डे टाइम रनिंग लाइट एल-शेप इंण्डिकेटर , Z शेप 3D LED टेल लैम्प दिया गया है। वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। R16 डायमण्ड कट एलॉय व्हील है। शार्क फिन एण्टीना है। अधिक सुरक्षा के लिए LED फॉग लैम्प भी दिया गया है । लक्जरी लुक के लिये कार के अन्दर हाई क्वालिटी डैश बोर्ड सॉफ्ट पैड व ग्लॉसी डार्क वूड गारनीश के साथ आ रहा है। प्रीमियम लेदर अपॉस्ट्री भी दिया जा रहा है। कार के अन्दर एम्बीयनट लाइटिंग भी दिया गया है, इसकी खूबसूरती रात में देखते ही बनती है।

COCKPIT OF SUPRRMACY

होंडा सिटी कार में 1st इन सीगमेंट में 17.7 cm फ़ुल एचडी कलर, टीएफटी मीटर के साथ-साथ ड्राइवर इन्फॉरमेशन इण्टरफेस दिया गया है। जो कि आपको कार की इन्फॉरमेशन देती है। इसी के साथ जी-मीटर, डिजिटल स्पीड, क्रूज कन्ट्रोल दिया जा रहा है , जो आपको एक आरामदायम ड्राइविंग का विश्वास दिलाता है। माइलेज के लिये 1st इन सिगमेंट में इको एसीस्ट और इको मोड का ऑपशन दिया गया है। मधुर संगीत के लिए 8 स्पीकर प्रीमियम सरॉउण्ड साउण्ड सिस्टम दिया गया है। स्मार्ट कनेक्टीविटी के लिए वेबलिंक की सुविधा दी गयी है। इसी के साथ एप्पल और एण्ड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टीविटी दिया गया है। एलेक्सा और होण्डा कनेक्ट भी दिया गया है। एक शब्द में कहें तो नई होंडा सिटी टेक्नोलॉजी से लैस है।

SUPRRMACY OF SAFETY

नई होंडा सिटी अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 6SRS एयर बैग साइड करटेन के साथ है। होंडा अपने ACE ग्लोबल बॉडी स्ट्रक्चर के लिये जानी जाती है । जो एक वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फ़ीचर है । एबीएस(ABS), ईबीडी(EBD), वीएसए(VBS), एचएसए (HSA), एएचए (AHA), नये लेटेस्ट सेफ्टी से लैस है।

इसी के साथ ऑल पावर विंडो आटो अप/ डाउन पीन्च गार्ड के साथ आ रहा है। जिससे कि किसी भी बड़ों या बच्चों की उंगली विन्डो के शीशे ऊपर करते समय न दबें। आटो डायमिंग इण्टीटीयर मीटर दिया गया है। जो रात के विजन में सहायता करता है। पांचों पैसेन्जर के लिए हेड रिस्ट्रेन्टस प्वाइंट ELR सीट बेल्ट के साथ दिया गया है, जो कि बहुतायत सुरक्षा प्रदान करता है।

SUPER ENGINES

होंडा सिटी EARTH DREAMS TECHNOLOGY के साथ आ रही हैं । इसका तात्पर्य है भविष्य की टेक्नोलॉजी जो हमारी पृथ्वी को प्रदूषण से बचाती है । ताकि भविष्य में भी हमारे बच्चे इस पृथ्वी का आनंद उठा सकें।

पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर,I-VTEC DOHC वैरियेबल टाइमिंग कंट्रोल (VTC) के साथ आ रहा है। होंडा सिटी अपने इस टेक्नोलॉजी के साथ हाईपावर डिलीवर करता है। 89KW (121ps) बेस्ट इन सिगमेंट पावर देता है और 145NM टार्क देता है जिसके कारण कार की धीमी गति में ही तुरन्त टॉर्क बढ़ जाता है। जिससे कि कार अपना बेस्ट परफॉरमेंस देती है। वहीं, डीजल इंजन में 1.5 लीटर I-DTEC , DOHC टेक्नालॉजी आ रहा है।DPF डीजल पारटीकुलेट फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है जो कि प्रदूषण को कम करता है इसमें 73kw(100ps) के दमदार पावर के साथ 200 Nm का टॉर्क दिया गया है।

SUPREMACY OF TRANSMISSION

होंडा सिटी CVT- Continuosly Vaariable Transmission

आटोमेटीक टेक्नॉलॉजी के साथ आ रहा आ रहा है। जर्क फ्री, स्मूथ ड्राइविंग के साथ ही साथ 18.4 k.mpl का माइलेज देता है। होंडा सिटी speed पैडल शीफटर CVT के साथ आता है।

वहीं मैनुअल में थ्रील पीकअप, एक्सलेरशन 6 स्पीड MT-I-VTEC पट्रोल मे 17.8 kmpl का माईलेज मिलेगा। और डीज़ल में 6 स्पीड MT-I-DTEC (डीजल) आपको 24.1 Kmpl/AIRA के अनुसार है।

SUPREMACY OF CONVENICNEC

होण्डा सिटी के ऊंचे वैरीयंट में सभी विन्डो स्मार्ट किलेस इन्टरी से लैस हैं । विन्डो को ओपन और क्लोज कर सकते हैं । साथ ही साथ सनरूफ को भी ऑपरेट कर सकते हैं। पूरी तरह ऑटोमेटिक एयरकंडिशन कार है । मैक्स कूल फंक्शन के साथ है ।इससे कार की केबिन पूरी तरह से ठंडी रहती है। वॉक अवेश ऑटोलॉक फीचर से लैस है।

होंडा सिटी का स्मार्ट कि लेटेस्ट टच सेंसर पर आधारित है। कार की चाबी आपकी जेब में हो आप कार की 81c.m रेंज में आते ही जैसे हैण्डल के पास अपनी हथेली को टच करेंगे कार ओपन हो जायेगी। ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टर 50 एमएम का अपने सीगमेट में सबसे ज्यादा दिया गया है। जिससे की सीट पोजीशन को अपने हिसाब से बड़ी आसानी से सेट कर सकते हैं। कार चलाते समय वीजीबीलिटी बहुत ही साफ होती है। इसी के साथ इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी है।

टिल्ट और टेलीस्कोपीक स्टेयरिंग टेक्नॉलजी आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव कराती है। रियरएसी वेन्ट ,LED मैपलाइट रिडिंग मैप कार के अन्दर दिया गया है। धूप से बचने के लिये रियर विन्डस्क्रीन सनशेड भी दिया गया है।रियर में 506 लीटर का कारगो स्पेस दिया गया है। जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा लगेज रख सकें। कार के अन्दर भरपूर सीट पॅाकेट, कप होल्डर स्टोरेज दिया गया है। ताकि लम्बी यात्रा में आप को सामान रखने में ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। 5th जनरेशन होडा सिटी तीन ग्रेड में आती है। V,VX,ZX मैनुअल व CVT ट्रान्समीशन में उपलब्ध है।

होंडा 3 साल की अनलिमिटेड स्टैण्डर वॉरंटी भी

कलर की बात करे तो रेडियंट रेड मैटेलीक, प्लेटीनम व्हाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलीक, लूनार सील्वर मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलीक उपलब्ध है। इसी के साथ होंडा 3 साल की अनलिमिटेड स्टैण्डर वॉरंटी भी देती है। पेट्रोल होंडा सिटी लखनऊ Exshawroom की कीमत 11,16 206 रुपये तक है। वही डीजल होंड सिटी लखनऊ Exshawroom की कीमत Rs 12,76,206 से 15,17,206 तक है। जैसा की आप जानते हैं होंडा सिटी अपने सीगमेंट में लिजेंड कार है। तभी तो कम्पनी ने अपनी 4th जनरेशन कार को अभी भी 5th जनरेशन के साथ मार्केट में उतार रखा है। दो ग्रेड आपको मिलेंगे SVMT Petrolऔर VMT Petrol इनकी कीमत लखनऊ में Ex-showroom है। Rs.9,2,9,900 यह कीमत SVMT का है और V-MT Rs.9,99,900 में Ex-shawroom में उपलब्ध है। 4th जनरेशन में तीन कलर उपलब्ध है। प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लुनार सिल्वर मैटेलीक, गोल्डन ब्राउन मैटेनिक। इससे साबित होता है की होण्डा सिटी की DQR टिकाऊपन, गुणवत्ता, विश्वसनीयता पर लोगों का कितना विश्वास है, इससे पता चलता है की दो जनरेशन की डिमांड एक साथ है। 4th जनरेशन व 5th जनरेशन मार्केट में एक साथ रन कर रही है। ऐसा कदम अपने आप में एक प्रोडक्ट को लिजेंड बनाता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story