TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Google 2 Step Verification: Google का नया नियम आज से लागू, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Google 2 Step Verification : Google का नया नियम आज यानि 9 नवंबर से यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है। इस नए नियम का असर सभी गूगल यूजर्स पर पड़ेगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 9 Nov 2021 7:04 PM IST
Google का नया नियम आज से लागू
X

Google का नया नियम आज से लागू

Google 2 Step Verification : गूगल कंपनी (Google Company) ने अपने यूजर्स के लिए नया नियम लागू कर दिया है। इस नियम में यूजर्स के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) को पूरी तरीके से अनिवार्य कर दिया है। Google का नया नियम आज यानि 9 नवंबर से यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है। इस नए नियम का असर सभी गूगल यूजर्स (google users) पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन टू स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में।

आपको बता दें कि गूगल टू स्टेप वेरिफिकेशन लेकर आया है जिसमें गूगल अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा। गूगल की तरफ से टू स्टेप वेरिफिकेशन का एलान मई महीने में हुआ था जिसे आज यानि 9 नवंबर से पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। जैसे - जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे - वैसे साइबर क्राइम की घटना को बढ़ावा मिलता जा रहा है। ऐसी घटना को रोकने के लिए कंपनी की तरफ से गूगल ने टू स्टेप वेरिफिकेशन को लागू किया जा रहा है।

Google 2 Step Verification (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

अब गूगल यूजर्स को कई नए नियमों को मानना पड़ेगा। ये नया नियम पासवर्ड को चोरी होने से बचाएगा। अब यूजर्स को 9 नवंबर के बाद से Google Account को log in करने पर SMS या वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसे टाइप करने के बाद ही गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google अकाउंट का टू स्टेप वेरिफिकेशन अपडेट 9 नवंबर से ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा। यूजर्स को गूगल के इस नए नियम के लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा।

2 Step Verification को ऐसे करें इस्तेमाल

गूगल के 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस नियम को करने के लिए सबसे पहले अपने Google अकाउंट को ओपन करें। इसके बाद नेविगेशन panel के सिक्योरिटी ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद signing in to google के बीच 2 Step Verification सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया होगा। इस आसान स्टेप की मदद से टू स्टेप वेरिफिकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं।




\
Shraddha

Shraddha

Next Story