×

Google ने लॉन्च किया Gemini 1.5, जानें कैसे इससे आसानी से होंगे कई मुश्किल काम

Google Gemini 1.5 को गूगल ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह मुश्किल कामों को आसानी से करने, लंबे समय तक कोडिंग, इमेज प्रोसेसिंग जैसे कई कामों को करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 Feb 2024 11:08 PM IST
Google ने लॉन्च किया Gemini 1.5, जानें कैसे इससे आसानी से होंगे कई मुश्किल काम
X

Google Gemini 1.5: गूगल अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। अब हाल ही में गूगल ने Gemini 1.5 लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स को काफी फायदा पहुंचेगा। इस एआई मॉडल के नए वर्जन से यूजर्स के कई मुश्किल काम चुटकी में ही हो जाएंगे। गूगल ने यूजर्स के लिए पहले जेमिनी एडवांस (Gemini Advanced) को लॉन्च किया था और अब गूगल ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन के एआई मॉडल Gemini 1.5 का ऐलान किया है। दरअसल कंपनी के अनुसार, जेमिनी 1.5 वर्जन कोडिंग के लंबे सेशन्स, टेक्स्ट समरी, इमेज जैसे काफी सारे काम को बखूबी करने में सफल है। तो आइए जानते हैं क्या है Gemini 1.5 मॉडल


क्या है Gemini 1.5 मॉडल

Gemini 1.5 एक नया 'मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स' आर्किटेक्चर पेश करता है, जो एआई मॉडल को ज्यादा काबिल बनाने में मददगार है। दरअसल गूगल ने इसे बहुत मुश्किल कामों को आसानी से करने, लंबे समय तक कोडिंग, इमेज प्रोसेसिंग जैसे कई कामों को करने के लिए डिजाइन किया है। जेमिनी 1.5 प्रो 1 मिलियन टोकन तक संभाल सकता है। इस कारण से ही यह नया मॉडल अपने पुराने वर्जन की तुलना में अपनी मेमोरी में ज्यादा चीजें याद रख सकता है।

गूगल का कहना है कि, वह पॉवरफुल एआई मॉडल्स से जुड़े रिस्क पर भी लगातार ध्यान दे रहा है। इसलिए संभावित नुकसान को रोकने के लिए ही नए फिल्टर पेश किए हैं। बता दें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए जेमिनी 1.5 के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि, दिसंबर में हमने Gemini 1.0 Pro को लॉन्च किया था, और आज Gemini 1.5 Pro को लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि Gemini 1.5 Pro को सभी के लिए कब रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, यूजर्स जेमिनी एडवांस्ड चैटबॉट के फ्री ट्रायल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कोडिंग, इमेज क्रिएटिंग जैसे काम को आसान करते हैं और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Assistant की जगह भी ले सकते हैं। बता दें iPhone और iPads यूज करने वाले यूजर्स Gemini Chatbot सर्विस का यूज कर सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story