TRENDING TAGS :
Google Android 12L: गूगल ने अपना नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12L किया लांच, जानें क्या हैं फ़ीचर्स
Google Android 12L: गूगल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल यह ऑपरेटिंग सिस्टम टैबलेट और अन्य बड़े स्क्रीन वाले उपकरण के अलावा फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है।
Google Android 12L: बुधवार को एंड्रॉइड डेवलपर शिखर सम्मेलन में गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड का नवीनतम संस्करण 12L (Google Android 12L) को पेश करने की घोषणा की है। यह नया एंड्राइड 12L विशेष तौर पर अपने नाम के अनुसार बड़े स्क्रीन आकार को उल्लेखित करता है। गूगल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल यह ऑपरेटिंग सिस्टम टैबलेट और अन्य बड़े स्क्रीन वाले उपकरण के अलावा फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है। बीते दो वर्षों में कई फोल्डेबल फोन बिक्री हेतु बाज़ार में उपलब्ध हुए हैं , जिसके चलते विशेषकर सॉफ्टवेयर अनुकूलन की आवश्यकता बढ़ गयी थी। इसी के मद्देनज़र नया एंड्राइड संस्करण लांच किया गया है।
एंड्राइड 12L लाखों यूज़र्स को करेगा टारगेट
एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के हवाले से जानकारी देते हुए गूगल ने एंड्राइड 12L में नए रूप से किये गए बदलावों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा गूगल ने बताया कि-"वर्तमान में 250 मिलियन से अधिक एंड्राइड यूजर बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं, जिसके लिए विशेषकर एंड्राइड 12L का निर्माण किया गया है। एंड्राइड 12L के नए अपडेट के माध्यम से हम बड़े स्क्रीन डिवाइस के यूज़र्स और डेवलपर्स दोनों के लिए एंड्रॉइड अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।"
बड़ी स्क्रीन डिवाइस वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा
गूगल के अनुसार बीते एक साल में ही 100 मिलियन से अधिक नए एंड्राइड टैबलेट बाज़ार में बिक्री हेतु यूज़र्स के लिए सक्रिय किए गए हैं जो कि उससे पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी है। ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से गूगल ने इस बात का भी जिक्र किया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डेस्कटॉप माध्यम है। जिसकी वर्तमान के अनुसार विकास दर 92 प्रतिशत से भी अधिक है। नए एंड्राइड 12L की आवश्यकता इस बात से आंकी जा सकती है कि पिछले वर्ष की तुलना में विगत वर्ष फोल्डेबल स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है , जो कि संख्या के आधार पर पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष 25.6 प्रतिशत अधिक है।
डेवलपर प्रीव्यू की सुविधा होगी उपलब्ध
एंड्राइड 12L डेवलपर प्रीव्यू सुविधा के साथ लांच किया गया है। इसके शुरुआती स्क्रीन में नई सुविधाओं के साथ ही बेहतर एप दक्षता भी शामिल है। गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले संस्करण में सूचनाओं, तेज़ सेटिंग्स, लॉक स्क्रीन, अवलोकन और होम स्क्रीन में UI गति आदि को और अधिक बेहतर करने सम्बंधी बातें भी सामने रखी है। एंड्राइड 12L में शामिल किए गए नए बदलावों के माध्यम से मल्टी-टास्किंग यूजर्स को फायदा होगा । यानी वो यूज़र्स जो अपने स्मार्ट डिवाइस के माध्यम से कई कार्यों को एक साथ अंजाम देते हैं, जिसके चलते ऐसे यूज़र्स को नए और बेहतर स्प्लिट-स्क्रीन फीचर की सहायता से कई प्रोग्रामों के बीच स्विच करने में आसानी होगी।
गूगल प्ले स्टोर में किये जाएंगे बदलाव
नए एंड्राइड 12L के माध्यम से टैबलेट, फोल्डेबल समेटफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़र्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से गूगल अपने प्ले स्टोर में अपडेट के माध्यम से कई बदलाव करेगा। इसके अलावा एंड्राइड 12L में कुछ अतिरिक्त परीक्षण किये जाएंगे जिसके द्वारा यह पता लगाया जाएगा कि एंड्राइड 12L बड़ी स्क्रीन के लिए गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन करता है अथवा नहीं। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के अनुसार यूजर जिनकी डिवाइस इस अपडेट के लिए अनुकूल नहीं है , उनको एप इंस्टॉल करने से पहले ही एक चेतावनी संदेश दिखाई देगा। इसके विपरीत बड़ी स्क्रीन पर इस अपडेट का लाभ उठाते हुए यूजर्स ऐप्स की कार्यक्षमता का मूल्यांकन भी कर सकेंगे।
जानें एंड्राइड 12L यूज़र्स के लिए कब होगा उपलब्ध
गूगल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी स्क्रीन डिवाइस तथा फोल्डेबल स्मार्टफोन के यूजर अगले साल की शुरुआत में एंड्राइड 12L से जुड़ी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के लिए टैबलेट, फोल्डेबल स्मार्टफोन और अन्य गैजेट बनाने वाली कई कंपनियों के साथ व्यापक रूप में सहयोग किया है , जिसके चलते P12 Pro टैब को सबसे पहला 12L अपग्रेड मिलेगा। इसके पश्चात पूर्ण रूप से अपग्रेड रिलीज होने के बाद अन्य सभी कंपनियां इस नए एंड्राइड 12L का लाभ उठा सकेंगी।
जानें डेवलपर प्रीव्यू के लिए कैसे करें नामांकन?
बड़ी स्क्रीन डिवाइस के यूजर और डेवलपर यदि एंड्राइड 12L डेवलपर प्रीव्यू का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें अपने डिवाइस में Android Emulator Images और Tools 12L डाउनलोड करना आवश्यक होगा। गूगल की जानकारी के अनुसार एंड्राइड 12L जल्द ही डेवलपर्स के स्मार्ट डिवाइस पर उपलब्ध होगा । हालांकि छोटे स्क्रीन डिवाइस पर इस नए अपडेट की अधिकांश कार्यक्षमता फिलहाल उपलब्ध नहीं होगी, इसका कारण एंड्राइड 12L की प्रारंभिक विशेषताओं का टैबलेट, फोल्डेबल स्मार्टफोन और डेस्कटॉप उपकरणों पर केंद्रित होना है। जल्द ही गूगल इसके बारे में अन्य जानकारी मुहैया कराएगा हालांकि अभी तक गूगल के स्मार्टफोन डिवाइस पिक्सेल (Pixel) के लिए भी इस नए एंड्राइड के बीटा पंजीकरण की शुरुआत नहीं हुई है।