TRENDING TAGS :
Google Maps Update: अब टोल का पैसा बचाएगा गूगल मैप, आया ये शानदार फीचर
Google Maps New Feature: अब गूगल मैप्स आपको सही रास्ता दिखाने के साथ साथ आपके पैसे भी बचाने में आपकी मदद करेगा।
Google Maps Update: अब गूगल मैप (Google Maps) सही मायनों में आपके सफर में सच्चा साथी कहलाएगा, यह न केवल आपको सही लोकेशन के बारे में जानकारी देगा, बल्कि आपका टोल टैक्स (Toll Tax) भी बचाने में मददगार साबित होगा। जी हां, गूगल द्वारा मैप्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है, जिसमें यह आपको पहले ही पता चल जाएगा कि तय रूट के लिए आपको कितना टोल चुकाना होगा। गूगल ने भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए मैप्स में ये नया फीचर (Google Maps New Feature) देना शुरू कर दिया है। जिसके जरिए आपको रास्ते पर लगने वाले टोल टैक्स की जानकारी पहले ही मिल जाएगी।
गूगल मैप (Google Maps) का नया फीचर यूजर्स को टोल सड़कों और बगैर टोल वाले मार्गों के बीच चुनाव करने में मदद करेगा। साथ ही इस नए अपडेट के साथ यूजर्स यात्रा शुरू होने से पहले ही अपने डेस्टिनेशन के लिए अनुमानित टोल मूल्य का पता भी लगा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड एप के लिए लगभग दो हजार टोल सड़कों के लिए उपलब्ध है। इन दो हजार सड़कों में भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया के रास्ते भी शामिल हैं। ऐसे में भारत में कितने टोल रोड इसमें शामिल हैं, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। वहीं, कंपनी का कहना है कि जल्द ही अन्य देशों में भी इस फीचर को जोड़ा जाएगा।
कैसे काम करेगा ये फीचर
गूगल ने बताया है कि गंतव्य स्थान पर जाने के लिए कितना टोल टैक्स (Toll Tax) लगेगा यह मैप पर टोल से संबंधित सूचना स्थानीय प्राधिकरण से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी पर आधारित होगी। टोल टैक्स के बारे में बताने के अलावा अगर आप टोल का भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो यह नया फीचर आपको दूसरा रास्ता सुझाएगा, जहां पर टोल नहीं लगे। इसके लिए आपको अवॉइड टोल (Avoid Toll) का ऑप्शन मिलेगा।
दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।