×

Google Meet Update: यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपने वीडियो पर कर सकेंगे स्टिकर

Google Meet Update: गूगल ने इससे पहले गूगल मीट में वीडियो इफेक्ट समेत कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है, आइए जानते हैं इस नए फिल्टर पोर्ट्रेट टच-अप फीचर के बारे में विस्तार से

Shalini singh
Published on: 19 March 2024 3:22 PM IST
Google Meet
X
Google Meet

Google Meet Update: डिजिटल कल्चर के बढ़ने के साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में अब ऑन लाइन वर्क सिस्टम को तेजी से अपनाया जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने वाले फीचर की अगर हम बात करें तो वो है गूगल मीट। जिसमें आपको ऑफिस जाकर मीटिंग अटैंड करने की जरूरत नहीं होती। आप अपने घर से या फिर रास्ते चलते अपनी कार से भी गूगल मीट के माध्यम से ऑन लाइन कनेक्ट हो सकते हैं। लेकिन इस तरह की मीटिंग में बस एक ही तरह की दिक्कत आती है वो ये कि अक्सर ऐसी मीटिंग बिना प्री प्लानिंग के अचानक अरेंज कर ली जाती हैं। और आप जिसके लिए रेडी नहीं रहते और न ही इतना समय रहता है। अब इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपनी मीटिंग ऐप गूगल मीट में एक नया फेस टच-अप फिल्टर को शामिल किया है। कम्पनी ने अब वेब यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश किया है जबकि मोबाइल यूजर्स को इस फीचर का लाभ पहले से ही मिल रहा है। अब अब बिना किसी खास तैयारी के ही गूगल मीट पर खुद को इस फीचर की मदद से प्रेजेंटेबल दिखा सकते हैं। हालांकि गूगल ने इससे पहले गूगल मीट में वीडियो इफेक्ट समेत कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है। इसके तहत यूजर्स मीटिंग के दौरान अपने वीडियो पर कोई स्टिकर, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकेंगे।

नये फिल्टर में ये हैं खूबियां

गूगल मीट पर मिल रहे नए फिल्टर पोर्ट्रेट टच-अप फीचर की खूबियों की बात करें तो आपके बिना तैयार हुए चेहरे को ये फिल्टर पूरी तरह से सटल और स्मूथ बनाने का हुनर रखता है। सटल फिल्टर की मदद से कलर टोन को स्मूद बनाने के साथ आंखों के नीचे डार्क सर्कल एरिया को चमकाने और थकी या डिस्कलर हो चुकी आंखों के नीचे डार्क एरिया को सामान्य बनाने का काम करता है। जबकि स्मूथिंग फिल्टर ठीक विपरित काम करता है। बहुत ज्यादा सामान्य और फेड नजर आने वाली स्किन टोन को ब्राइट करने का काम करता है। इस तरह गूगल मीट के दौरान बिना तैयारी के आप बेफिक्र होकर ज्वाइन कर सकते हैं। इस फिल्टर का इस्तेमाल न करना हो तो यूजर्स आसानी से पोर्ट्रेट टच-अप फिल्टर को बंद या अनइंस्टाल कर सकते हैं। अपना पसंदीदा फिल्टर चुन सकते हैं। मिली जानकारियों के आधार पर यूजर्स के लिए यह फीचर जल्द आपके लिए उपलब्ध होगा।


इस फीचर के लिए हैं खास प्लांस

गूगल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कम्पनी ने खास प्लांस भी पेश किए हैं। जिनके लिए यूजर्स को प्लान के मुताबिक पेमेंट भी करना होगा।इन प्लांस के तहत एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन प्लस, टीचिंग एंड लर्निंग अपग्रेड, गूगल वन और गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल्स, एंटरप्राइज स्टार्टर, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, सब्सक्राइबर प्लांस शामिल हैं। गूगल मीट में वीडियो इफेक्ट समेत कई नए फीचर्स को शामिल करने के साथ यूजर्स मीटिंग के दौरान अपने वीडियो पर कोई स्टिकर, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकेंगे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story