TRENDING TAGS :
Google Pixel 6a Review: इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर में आ रही दिक्कत, देखें पूरा रिव्यू
Google Pixel 6a Review : गूगल ने पिक्सेल सीरीज के नए स्मार्टफोन Google Pixel 6a को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि फोन के इन डिस्पले फिंगरप्रिंट को लेकर अब कई सिक्योरिटी इश्यूज सामने आने लगे हैं।
Google Pixel 6a Review : ग्लोबल टेक कंपनी Google ने अपने पिक्सेल सीरीज के नए स्मार्टफोन Google Pixel 6a को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट और 60Hz रिसेट सपोर्ट करने वाले डिसप्ले के साथ आता है। Pixel 6a का कैमरा सेटअप और डिजाइन Pixel 6a के लगभग समान है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में आपको बैक साइड प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा। स्मार्टफोन Nothing Phone (1) और Pixel 6a के समान साइज में है मगर Pixel 6 की तुलना में इसकी साइज थोड़ी छोटी है। इन सबके अलावा Google Pixel 6a में 5 ईयर के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। साथ ही इसे तीन मेजर एंड्राइड वर्जन तक भी अपडेट किया जा सकेगा।
Google Pixel 6a Display Review
Google Pixel 6a हैंडसेट में आपको एक फुल एचडी प्लस 6.1 इंच का OLED डिस्पले मिलता है जो 60Hz तक का एसडीआर रिफ्रेस रेट सपोर्ट करता है। साथ ही यह डिस्प्ले 8 Bit कलर कॉन्बिनेशन के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। फोन की डिस्प्ले में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर में मिलता है, उपयोग किए जाने पर इस इन डिस्पले फिंगरप्रिंट में कई मेजर सिक्योरिटी इश्यूज सामने आए जिसमें बगैर फिंगरप्रिंट डाटा केवी स्मार्ट फोन अनलॉक हो जा रहा है। वहीं, फिंगरप्रिंट लगने के बाद भी किसी दूसरे फिंगर से भी स्मार्टफोन अनलॉक हो जा रहा है। इसे गूगल पिक्सेल के सबसे बड़े ड्रॉबैक के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी काफी ज्यादा कम है हाल के वक्त में ज्यादातर फोन पर 90Hz या 120Hz तक का रिफ्रेश फ्रेश रेट दिए जा रहे हैं। आप अगर मौजूदा वक्त में 20 हज़ार रुपये के रेंज में कोई भी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें आपको सामान्यता 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले मिलता है मगर एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने के बावजूद Google Pixel 6a के डिस्प्ले में केवल 60Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
Google Pixel 6a Performance Review
Google Pixel 6a का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बेहतर है स्मार्टफोन में आपको Google Tensor 5nm प्रोसेसर मिलता है जिसे 6GBLPDDR5 RAM के साथ जोड़ा गया है। साथ ही स्मार्ट फोन में आपको यूएफएस 3.1 के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। बता दें Google Pixel 6a और Google Pixel 6 का बेंच मार्क एक समान है। स्मार्टफोन में सभी ऐप बड़े ही तेजी से आसानी से लांच हो जाते हैं साथी गेम खेलते वक्त या किसी हैवी सॉफ्टवेयर का यूज़ करते वक्त स्मार्टफोन लैक नहीं करता है, यूज के दौरान स्मार्टफोन सीट भी नहीं होता।
Google Pixel 6a Camera Review
Google Pixel 6a Camera कैमरा के मोर्चे पर काफी शानदार स्मार्टफोन है। इसमें आपको डुअल रियल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का OIS फीचर्स के साथ मिलता है। इसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए भी आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा काफी शार्प और कॉन्ट्रैक्ट के साथ तस्वीरें खींचने में कारगर है। स्मार्टफोन से लो लाइट में भी खींचे गए फोटोस में स्किन टोन काफी ज्यादा बेहतर आता है। स्मार्टफोन के कैमरे के साथ आपको कई सारे कैमरा ट्रिक्स के लिए फीचर भी दिए जाते हैं। कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा बेहतर है।