×

Google Pixel 7 Sale: ऐमज़ॉन दे रहा है Google Pixel 7 स्मार्टफोन पर 17000 रूपये तक की छूट, जाने ऑफर्स

Google Pixel 7 Sale: कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, परन्तु अब ऐमज़ॉन पर Google Pixel 7 पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Anjali Soni
Published on: 28 April 2023 1:26 PM IST
Google Pixel 7 Sale: ऐमज़ॉन दे रहा है Google Pixel 7 स्मार्टफोन पर 17000 रूपये तक की छूट, जाने ऑफर्स
X
Google Pixel 7 Sale(Photo-social media)

Google Pixel 7 Sale: ऐमज़ॉन पर हर समय फ़ोन को लेकर कुछ अच्छी डील्स सामने आती है, जिसपर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। हाल ही जबरदस्त स्मार्टफोनGoogle Pixel 7 स्मार्टफोन पर ऐमज़ॉन 17000 रूपये तक की छूट दे रहा है। ये स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था, जिसकी बिक्री मार्केट में काफी ज्यादा हुई है। अगर आप एक अच्छा प्रोसेसर वाला फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। इस फ़ोन में आपको जबरदस्त कैमरा और बैटरी लाइफ मिलेगी।

यहां देखें फ़ोन की कीमत और ऑफर्स (Google Pixel 7 price)

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, परन्तु अब ऐमज़ॉन पर Google Pixel 7 पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जो कि एक कमाल की बात है, इसपर 44,100 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। ये कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Obsidian वेरिएंट है। साथ ही आप बैंक ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा IndusInd बैंक पर कंज्यूमर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से आप स्मार्टफोन को 17 हजार रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

जाने गूगल Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन (Google Pixel 7 Specification)

गूगल Pixel 7 एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 197 grams है और इसकी मोटाई 8.7 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (2.85 GHz, Dual core, Cortex X1 + 2.35 GHz, Dual core, Cortex A78 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story