TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Google Pixel 9 Pro Fold: कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये धांसू फोन

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Aug 2024 11:05 AM IST
Google Pixel 9 Pro Fold
X

Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर दिया है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.3 इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED Actual डिस्प्ले के अलावा वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Pro Fold Features, Review And Price):

Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Pro Fold Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 8 इंच LTPO OLED Super Actual Flex इनर डिस्प्ले मिलती है। ये फोन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ आता है। ये फोन 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये फोन 6.3 इंच, OLED Actual डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन में 16 जीबी रैम दी गई है। ये फोन Tensor G4 चिपसेट के साथ आता है। भारत में इस फोन को 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। हालांकि, US समेत दूसरे देशों में 512 जीबी स्टोरेज में आता है।

ये फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 पर चलता है और कंपनी ने 7 साल के ऐंड्रॉयड OS, सिक्यॉरिटी अपडेट और Pixel Drop अपडेट के साथ लॉन्च किया है।

गूगल के इस फोन में 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा के अलावा 10.5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। ये फोन 10.8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा के साथ आता है। वाइड और टेलिफोटो कैमरा ऑप्टिकल और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है।

इस फोन के भारत में 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,72,999 रुपए है। ये फोन ऑब्सिडियन और पोर्सेलियन कलर ऑप्शन में आता है।


Google Pixel 9 Pro Fold का कैमरा कई एडिटिंग फीचर्स जैसे Face Unblur, Top Shot, Video Boost, Audio Magic Eraser, Made You Look आदि के साथ आता है। इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में 4650mAh की बैटरी मिलती है, जो PPS चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में फेस और फिंगरप्रिंट-बेस्ड बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी सेंसर के अलावा IPX8 रेटिंग मिलता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story