×

Google Pixel 9: टॉप फीचर्स के साथ लॉन्च ये धांसू फोन, जानें Review

Google Pixel 9 Series Features: गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 Series को लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Aug 2024 12:37 PM IST
Google Pixel 9
X

Google Pixel 9

Google Pixel 9 Series Features: गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 Series को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Google Pixel 9 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Google Pixel 9 Series Features, Review And Price):

Google Pixel 9 Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Google Pixel 9 Series Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। Google Pixel 9 Series में 6.3 इंच का डिस्प्ले और OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Super Actua डिस्प्ले दिया गया है, जो 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर के साथ आता है। इस फोन ने स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है।

इस फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन में IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आता है। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जल्द ही, फोन के लिए Android 15 का अपडेट मिल जाएगा। इस फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, Google Cast, GPS जैसे फीचर्स हैं।

Google Pixel 9 में 4,700mAh की बैटरी है। ये फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Qi चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।


Google Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा के साथ 8x सुपर रेजलूशन जूम को सपोर्ट मिलता है। ये फोन 48MP का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP डुअल पिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े हैं।

Google Pixel 9 को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी की कीमत 79,999 रुपए है। ये फोन चार कलर ऑप्शन - Peony, Porcelain, Obsidian और Wintergreen में आता है। हालांकि, इस फोन के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में नहीं लॉन्च किया गया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story