TRENDING TAGS :
Google Pixel 9 vs OnePlus 12: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन
Google Pixel 9 vs OnePlus 12: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को हर माह और हर साल लॉन्च करती हैं।
Google Pixel 9 vs OnePlus 12: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह और हर साल लॉन्च करती हैं। Google Pixel 9 और OnePlus 12 इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9 vs OnePlus 12 में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
Google Pixel 9 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Features, Review And Price):
Google Pixel 9 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 9 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के कारण जाने जाते हैं। Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले यूजर्स को मिलता है। ये फोन Tensor G4 SoC चिपसेट को सपोर्ट करता है और 16GB तक रैम के साथ आता है। कैमरे के मामले में, इस फोन में 50 MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। ये फोन 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 48 MP का टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 12 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और ऑटोफ़ोकस वाला 42 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये हैंडसेट Gemini Live के साथ आता है। ये फोन सात साल के OS, Pixel Drops और सुरक्षा अपडेट को सपोर्ट करता है। Google Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपए रखी गई है।
OnePlus 12 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus 12 Features, Review And Price):
OnePlus 12 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus 12 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 5400mAh की बैटरी मिलता है, जो 100W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन 50W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन को Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म से यूजर्स खरीद सकते हैं।
OnePlus 12 5G में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये फोन 4500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 इस्तेमाल हुआ है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। ये फोन 16GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दी गई है। इस फोन में 5400mAh की बैटरी मिलती है। ये फोन 100W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Oneplus 12 की कीमत 59,999 रुपए तय की गई है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी अच्छा है।
google pixel 9,google pixel 9 pro,google pixel 9 vs oneplus 12,oneplus 12,pixel 9 vs oneplus 12,oneplus 12 vs pixel 8 pro,google pixel 9 pro xl,pixel 9,oneplus 12 vs google pixel 9,oneplus 12 vs google pixel 8 pro,google pixel 9 pro vs oneplus 12,google pixel 9 review,pixel 8 pro vs oneplus 12,oneplus 12 vs,pixel 9 pro,google pixel 9 pro fold,google pixel 9 pro review,google pixel 9 pro unboxing,google pixel 8 pro vs oneplus 12,google pixel 9 vs