TRENDING TAGS :
Google Pixel 9a: iphone 16 को टक्कर देने आ रहा ये धांसू फोन,जानें कीमत
Google Pixel 9a Price: Google Pixel 9a में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Google Pixel 9a की सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर और OS की पुष्टि की गई है।
Google Pixel 9a Price: Google अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Google Pixel 9a को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Google Pixel 9a में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Google Pixel 9a की सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर और OS की पुष्टि की गई है। डिवाइस के इस साल ही यानी मार्च के महीने में दुनिया भर में लॉन्च होने की उम्मीद जताई गई है। Google Pixel 8a की तुलना में Google Pixel 9a में कई अपग्रेड मिलेंगे।
गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है। Google Pixel 9a फोन को EMVCo सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं। डिवाइस का मॉडल नंबर GTF7P या कोडनेम TG4 होने वाला है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर GTF7P है। Google Pixel 9a Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ लॉन्च होगा। Google Pixel 9 सीरीज के अन्य डिवाइस पिछले साल यानी अगस्त 2024 में Android 14 के साथ लॉन्च हुआ था। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9a के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Google Pixel 9a के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Google Pixel 9a Feature, Specifications, Price And Launch Date):
Launch Date: Google Pixel 9a फोन इस साल ही यानी मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Price: Google Pixel 9a की शुरुआती कीमत 128GB स्टोरेज वैरियंट की $499 यानी 43000 के करीब हो सकता है।
Display: Google Pixel 9a में 6.28 इंच की स्क्रीन के साथ 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1,800 निट्स HDR ब्राइटनेस मिल सकती है।
Camera: Google Pixel 9a में 48MP GN8 मेन कैमरा के साथ Sony IMX712 अल्ट्रावाइड लेंस हो सकता है। Google Pixel 9a के फ्रंट में 13MP कैमरा होने की उम्मीद जताई गई है।
Processor: Google Pixel 9a फोन में Google Tensor G4 चिपसेट हो सकता है, जो 8a के अंदर मौजूद Tensor G3 का अपग्रेड मिल सकता है।
Battery: Google Pixel 9a में 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग स्पीड वाली के साथ 5,100mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।