TRENDING TAGS :
Google Search Alert: कभी गलती से गूगल पर न सर्च करें ये सब, वरना जेल जाना पड़ सकता है
Google Search Alert: कभी-कभी लोग गूगल पर कुछ ऐसी बातें सर्च कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि गूगल पर आप कभी भी गलती से ये चीजें न सर्च कीजेगा।
Google Search to Avoid: टेक्नोलॉजी के लगातार तेजी से बढ़ने की वजह से आज लगभग हर शख्स गूगल के बारे में जानता है। बच्चों से लेकर एक बड़े से बड़ा शख्स गूगल का इस्तेमाल करता है। क्योंकि इसी गूगल पर हमारे सभी सवालों के जवाब रहते हैं। पूरी दुनिया जहान कहीं की भी जानकारी लेनी हो, किसी टॉपिक के बारे में जानना हो, सब कुछ गूगल पर मात्र कुछ सेंकेंडो में पता चल जाता है। लेकिन कभी-कभी लोग गूगल पर कुछ ऐसी बातें सर्च कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि गूगल पर आप कभी भी गलती से ये चीजें न सर्च कीजेगा।
गूगल पर ये न करें सर्च
गूगल पर बम बनाने के बारे में
गूगल पर बच्चों हो या बड़े जैसे बम बनाने कैसे बनाएं, ये सर्च करते हैं तो ये पूरी तरह से गैर-कानूनी है। इस तरह की बातें में गूगल पर सर्च करने से आप साइबर सेल की नजर में आ सकते हैं। ऐसा करने से आप बड़ी मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। और तो और आप पर किसी भी समय कार्रवाई भी हो सकती है।
गूगल पर प्राइवेट फोटोज और वीडियो देखना
ध्यान से कभी किसी के भी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज को न देखें। क्योंकि प्राइवेट फोटो-वीडियो देखना या फिर शेयर करना, दोनों ही बहुत बड़े अपराध हैं। इसलिए कभी भी गूगल पर ये न शेयर करें।
चाइल्ड पॉर्न के बारे में
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर सरकार बहुत ज्यादा सख्त है। इसलिए गूगल पर कभी चाइल्ड पोर्न गलती से भी सर्च न करें। क्योंकि चाइल्ड पोर्न सर्च करना, देखना या फिर शेयर पूरी तरह से गैरकानूनी है। ये गलती करने पर आपको जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है।
कभी न सर्च करें अबॉर्शन को लेकर ये
गर्भपात यानी अबॉर्शन कराना या करना दोनों ही गैरकानूनी है। इसलिए गूगल पर भी गर्भपात के तरीकों को लेकर सर्च करना बहुत संगीन अपराध माना जाता है। इसलिए कभी भी गूगल पर गर्भपात को लेकर सर्च न करें।
फिल्म पाइरेसी के बारे में
गौरतलब है कि फिल्म पाइरेसी एक तरह का जुर्म है। तो ऐसे में गूगल पर सर्च करते समय आप सोच-समझकर ही सर्च करें, न तो मुसीबत फंसते चले जाएंगें और आपको पता नहीं चलेगा।क्योंकि अगर आप कोई भी कैसी भी ऑनलाइन फिल्म लीक करते हैं या फिर उसे डाउनलोड करते हैं तो आप जेल की सजा झेलनी पड़ सकती है।