×

Haier ने लॉन्च किए Smart TV, फीचर्स जबरदस्त, जानें Review

Haier M95E QD Smart TV Series Price: हायर ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। ये ब्रांड का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Aug 2024 4:07 PM IST
Haier M95E QD Smart TV Series
X

Haier M95E QD Smart TV Series

Haier M95E QD Smart TV Series Price: हायर ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। ये ब्रांड का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इस टीवी को कंपनी ने कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किए हैं। ये टीवी 65-inch और 75-inch स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसके साथ Harmon Kardon का स्पीकर मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Haier M95E QD Smart TV Series की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Haier M95E QD Smart TV Series की कीमत, फीचर्स और रिव्यू (Haier M95E QD Smart TV Series Price, Features And Review):

Haier M95E QD Smart TV Series की कीमत, फीचर्स और रिव्यू (Haier M95E QD Smart TV Series Price, Features And Review) की बात करें तो ये टीवी कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है।

Haier M95E QD Smart TV सीरीज में QD-Mini LED डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K रेज्योलूशन के साथ आता है। इस टीवी की स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision IQ सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि, इस टीवी को लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

इस टीवी में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के अलावा पीक ब्राइटनेस 2000 Nits है। ये टीवी 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आती है। ये स्मार्ट टीवी Google TV OS पर चलता है। इस टीवी में यूजर्स को Google Play Store और कई दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिल सकता है।


ये टीवी HaiSmart इंटरफेस को सपोर्ट करता है। इस टीवी में हैंड फ्री वॉयस कंट्रोल और पर्सनल रिकमेंडेशन मिलता है। इस स्मार्ट टीवी लाइन-अप में Harman Kardon ट्यून्ड स्पीकर मिलता है। साथ ही ये फोन 2.1 Channel का सबवूफर और 60W का साउंड आउटपुट के साथ आता है।

इस स्मार्ट टीवी सीरीज में HDMI 2.1 पोर्ट और 2 USB पोर्ट के अलावा Wi-Fi कनेक्टिविटी, ALLM, VRR, गेम पिक्चर मोड ऑप्टमाइजेशन और शैडो एन्हांसमेंट जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Haier M95E QD Smart TV की कीमत (Haier M95E QD Smart TV Price):

Haier M95E QD Smart TV सीरीज की कीमत की बात करें तो ये फोन 1,55,990 रुपए से शुरू होती है। इस टीवी को सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी द्वारा इसके साथ दो साल भी मिल रही है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story